दिल दहला देने वाली खबर राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले से सामने आई है। जहां शादी के दौरान दूल्हों की बारात से पहले दो घोड़ियां जिंदा जल गईं। वहीं दो घोड़ियों की देखरेख करने वाले भी जिंदा जल गए।
चित्तौडगढ़. राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले से खबर है। जिले के कपासन इलाके में देर रात बड़ी घटना हुई है। देर रात आंधी अंधड़ के दौर के चलते 11000 केवी की मेन सप्लाई करने वाला एक तार टूटकर एक टैंपू पर गिर गया। उस टैंपू में सवार दो लोग जिंदा जल गए और दो घोड़ियां भी जलकर मर गई। दो अन्य को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो घोड़ियों के साथ दो युवक आग की लपटों से घिरे थे
पुलिस ने देर रात आसपास के इलाके के बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद कराई और उसके बाद हालात काबू किए। पुलिस ने बताया कि कपासन इलाके से होकर गुजर रहे टैंपू में चार लोग सवार थे और उनके साथ दो घोड़ी भी थी। चार में से दो टैंपू में आगे की सीटों पर थे और बाकि दो टैंपू के पिछले खुले हिस्से में सवार थे और घोड़ियों के साथ थे। वहीं पर सूखा चारा और डला हुआ था। देर रात करीब दो बजे जब टैंपू रामधनी गांव से होता हुआ गुजर रहा था तो इस दौरान अचानक टैंपू पर हाईटेंशन लाइन का हिस्सा टूटगर गिरा। आगे बैठे दोनो युवक बाहर आ गिरे और अचेत हो गए। अंदर बैठे दोनो युवक आग की लपटों में घिरे और जल गए। वहीं दोनो घोडियां भी जिंदा जल गई।
शादी की खुशियों में दहला गया हादसे का मंजर
पुलिस ने दोनो युवकों की पहचान शांतिलाल और किशन खटीक के रूप में की है। शांति लाल और किशन अपने दो साथियों के साथ बिंदोरी के कार्यक्रम से अपनी घोडियों को लेकर गांव लौट रहे थे। आज शाम फिर से घोडी लेकर जानी थी। आज शादी में दूल्हे घोडी पर बैठकर रवाना होते इससे पहले घोडी और उनके केयर टेकर की मौत हो गई।