जयपुर में युवक की मौत का कारण पता करने के लिए कब्र खोदकर निकाला जाएगा शव, सुसाइड मानकर पुलिस ने बंद किया था केस

जयपुर में एक युवक की लाश फंदे पर लटके बरामद होने के बाद पुलिस जांच में इसे सुसाइड मान केस बंद कर दिया गया था। लेकिन मृतक की मां के द्वारा बार बार मर्डर के सबूत देने के बाद अब पुलिस इसे मर्डर मानकर जांच के लिए कब्र से लाश निकालने की तैयारी कर रही है।

जयपुर (jaipur news). जयपुर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को इतनी खतरनाक मौत दी कि पुलिस इसे सुसाइड मानती रही और आत्महत्या मानकर पुलिस ने यह फाइल ही बंद कर दी। लेकिन मृतक की मां पुलिस को सबूत पर सबूत देती गई और आखिर कोर्ट की दखल के बाद पुलिस ने अब हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक की लाश को कब्र से निकालने की तैयारी की जा रही है। पूरा घटनाक्रम खोनागोरियां थाना इलाके का है। पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बेटे की मौत के बाद पीड़िता मां ने मर्डर केस दर्ज कराया

Latest Videos

मामले की जांच पड़ताल कर रहे एसएचओ मनोहर लाल ने बताया कि मामला बेहद पेचीदा है। रहीम नगर निवासी नसीम बानो ने अपने बेटे शौकीन की मौत के बाद हत्या की रिपोर्ट दी है। नसीम बानो का कहना है कि कुछ साल पहले शौकीन की शादी शमा परवीन से हुई थी। लेकिन शादी के बाद बहू मेरे बेटे पर अलग रहने का दबाव बनाने लगी। ऐसे में बेटा बहू को अलग मकान बना कर दिया लेकिन बहू के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। नए मकान में उसने अपने प्रेमी शाहिद को बुलाना शुरू कर दिया। बेटा शौकीन जब भी काम पर जाता पीछे से वह अपने प्रेमी शाहिद को बुला लेती , इसके बारे में पति शौकीन को पता लग चुका था और इसी कारण आए दिन झगड़े होते थे।

दादी को पोते ने फोन लगा दी सुसाइड की जानकारी

नसीम बानो ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी को शौकीन के बेटे का फोन आया। उसने कहा दादी जल्दी आ जाओ पापा ने फांसी लगा ली है । मां नसीम बानो पहुंची तो बेटा लटका हुआ मिला । पत्नी शमा परवीन रोने का नाटक करती हुई दिखी। मां नसीम बानो ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो बहू ने कहा पुलिस को बुलाएंगे तो वह आप लोगों पर शक करेगी इस कारण लाश को वैसे ही दफना दिया गया । नसीम बानो ने इस बारे में पुलिस को कहा तो पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और सुसाइड मानकर फाइल बंद कर दी ।

बाद में नसीम बानो ने अब कोर्ट की मदद ली है और अब पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर रही है। नसीम बानो का कहना है कि बेटे को बहू ने जहर दिया और उसके बाद उसे सुसाइड बताने के लिए फंदे से लटका दिया। पुलिस लाश निकलवाने (Dead body Exhumed) की तैयारी कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश