पत्नी तहसीलदार और पति रजिस्ट्रार...दोनों ने इतनी कमाई की टूट गए सारे रिकॉर्ड, पकड़े गए-फिर भी मुस्कुराते रहे

राजस्थान की एसीबी टीम ने एक सरकारी अफसर दंपत्ति को पकड़ा है। दोनों ने मिलकर इतना भ्रष्टाचार किया की सारी रिकॉर्ड टूट गए। उन्होंने काली कमाई से करोड़ों की कमाई की है। कई जिलों में उनकी अकूत दौलत है। पति तहसीलदार है तो पत्नी रजिस्ट्रार है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 29, 2023 5:19 AM IST

जयपुर. लंबे समय के बाद राजस्थान की एसीबी टीम ने धमाका किया है। एसीबी यानि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अफसर पति पत्नी को पकडा है। दोनो ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानि आरएएस अफसर हैं। दोनो को हिरासत में ले लिया गया है। अभी तो एक ही दिन उनकी सम्पत्ति की जांच पड़ताल हुई है । एक दिन में ही पांच जिलों में करोड़ों की सम्पत्ति मिल गई है । अब आज और कल भी जांच होनी है। इस दौरान कई करोड़ की और सम्पत्ति मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पत्नी तहसीदार है और पति उप रजिस्ट्रारार है...। शायह ही ऐसी कोई फाइल होगी जिस फाइल पर उन्होनें कमाई नहीं होगी। ये दोनो राजस्थान के झालावाड़ जिले में लगे हुए हैं। झालावाड़ कलक्टर को लोगों ने इनके बारे में शिकातय की थी, कलक्टर ने इसकी जानकारी एसीबी को दी और अब एसीबी ने जांच पड़ताल की तो बड़े खुलासे होते चले गए।

राजस्थान के झालावाड़ में पति-पत्नी दोनों बड़े अफसर

Latest Videos

एसीबी के अफसरों ने बताया कि झालावाड़ में सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार राय सिंह मोजावत तैनात हैं। और झालावाड़ में ही उनकी पत्नी भी अफसर है। पत्नी अस्मिता सिंह झालरापाटन इलाके में तहसीलदार लगी हुई हैं। एसीबी के अफसरों ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के एक व्यक्ति की करोड़ों की जमीन का मामला था। फाइल तहसीदार अस्मिता सिंह के पास आई थी। पता चला कि उसकी जमीन ही रातों रात गायब हो गई। दस्तावेज में भी खेल हो गया। उसने कलक्टर भारती दीक्षित से इसकी शिकायत की तो कलक्टर ने अस्मिता सिंह से सारे अधिकार छीन लिए और एसीबी को जांच दे दी।

अफसर पति-पत्नी के अकूत दौलत देख चौंक गई एसीबी टीम

एसीबी ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि वे अस्मिता सिंह अपने पति राय सिंह के कहे अनुसार काम कर रही थी। राय सिंह और उनकी पत्नी ने मिलकर करोड़ों का हेर फेर कर दिया। एसीबी की जांच में कई खुलासे हुए हैं। पता चला कि जयपुर, उदयपुर, कोटा, झालावाड समेत पांच शहरों में तीन कोठियां, कई खाली भूखंड प्राइम लोकेशन पर, खेती की गई बीघा जमीन, कई बेनामी सम्पत्ति समेत करोड़ों रुपयों के लेनदेन के और दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों की जांच आज भी की जा रही है। एसीबी ने फिलहाल पति और पत्नी दोनो को हिरासत में ले रखा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?