राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में विश्व प्रसिद्ध और मेवाड़ के प्रमुख आराध्य सांवलिया सेठ की सुंदरता और भी बढ़ने वाली है। दरअसल इस मंदिर का नया रेनोवेशन किया जाएगा। इसके तहत मंदिर के गर्भगृह को 5 किलो सोने और 1.5 किलो चांदी से सजाया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ (chittorgarh news). राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध और मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव कहे जाने वाले सांवरिया सेठ के मंदिर को केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सब लोग जानते हैं। यह मंदिर एक तरफ जहां अपनी सुंदरता को लेकर चर्चा में रहता है वहीं दूसरी तरफ इस मंदिर के चर्चे होने का कारण है इस मंदिर में आने वाले चढ़ावे।
हर महीने आता है करोड़ों का चढ़ावा
इस मंदिर मैं हर महीने करीब 10 करोड़ ऊपर से ज्यादा का चढ़ावा आता है। इतना ही नहीं इस मंदिर में श्रद्धालु सोने और चांदी से बने आभूषण और ट्रैक्टर ट्रॉली तक बढ़ाकर जाते हैं। अब इस मंदिर में ही एक नया रिनोवेशन का काम होने जा रहा है। रिनोवेशन का काम मंदिर के मुख्य गर्भगृह यानि पिछवाई पर होगा। इसके लिए करीब 5 किलो सोने और डेढ़ किलो चांदी की जरूरत पड़ेगी। जिसका काम करीब 1 महीने में पूरा हो जाएगा। बता दे कि इस रेनोवेशन के लिए चढ़ावे में आए सोने और चांदी का उपयोग नहीं किया जाएगा।
मंदिर रेनोवेशन के लिए बनी कमेटी
आपको बता दें कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के सांवरिया सेठ मंदिर का निर्माण करीब 300 साल पहले हुआ था। मंदिर में हर महीने करोड़ों रुपए का इतना ज्यादा चढ़ावा आता है कि यहां नोट गिनने के लिए करीब तीन से चार दर्जन कर्मचारी मशीनों पर लगे हुए होते हैं। हर महीने आने वाले चढ़ावे को गिनने में ही यहां करीब 3 से 4 दिन का समय लग जाता है। मंदिर का एक बकायदा ट्रस्ट भी बना हुआ है जो मंदिर के संबंध में सभी निर्णय लेता है। वहीं अब मंदिर में होने वाले रिनोवेशन के काम के लिए भी एक कमेटी बनाई गई है।
इसे भी पढ़े- कौन है ये भक्त जिसने सांवलिया सेठ के चरणों में चढ़ाया 50 लाख का चेक, बोला-बाबा ने किया सब चमत्कार