चने की फसल काट रहा था किसान, अचानक नीचे से निकल आया हैंड ग्रेनेड, एक्साइटमेंट में पिन को टच किया ही था कि....

Published : Mar 28, 2023, 06:54 PM IST
हैंड ग्रेनेड

सार

राजस्थान के चूरू शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक किसान के साथ बड़ा हादसा होते होते बचा। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। अब लोग बॉम्ब स्कॉड का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल खेत में एक पुराना हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है।

चूरु (churu news). राजस्थान के चूरू जिले से हैरान करने वाली खबर है। चूरू जिले के सादुलपुर इलाके में आज दोपहर में यह किसान अपने खेत पर चने की फसल काट रहा था, कि वहां पर हैंड ग्रेनेड निकल आया। उसने पिन को छुआ और खींचने की कोशिश की तभी वहां पर परिवार के अन्य लोग आ गए और उन्होंने उस बम को वही पटक दिया। बाद में नजदीक ही काम करने वाले किसानों को भी इसकी सूचना दी गई किसी ने बताया कि यह हैंड ग्रेनेड है तब वहां हड़कंप मच गया। तुरंत सादुलपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर आई और खेत को खाली कराया। बाद में सेना के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी गई। फिलहाल खेत में काम नहीं हो रहा है, विशेषज्ञों का इंतजार किया जा रहा है।

खेत में मिला पुराना चालू हैंड ग्रेनेड

सादुलपुर पुलिस ने बताया कि गुड्डी गांव में श्रीचंद भागोतिया के खेत में यह हैंड ग्रेनेट मिला है। इस पर जंग लगी हुई है और यह काफी पुराना है। लेकिन फिर भी जहां इसकी पिन है वह इलाका सुरक्षित है और वहां पर जंग नहीं है। किसान श्रीचंद भागोतिया के परिवार ने पुलिस को बताया कि हैंड ग्रेनेड में दो-पिन लगी हुई थी। एक छोटी पिन और एक बड़ी पिन थी।

जैसे ही पिन खींची, अजीब आवाज सुन खेत छोड़कर भागे

छोटी पिन को खींच लिया गया तभी उसमें से कुछ आवाजें आने लगी। आवाज आते ही परिवार के सभी लोगों ने उसे वहीं फेंक दिया और खेत को खाली कर दिया। उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने इस हैंड ग्रेनेड को खेत में ही रख छोड़ा है। सेना के अधिकारियों का इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास ना तो किसी तरह की फायरिंग रेंज है और ना ही कोई सेना का ठिकाना है। उसके बावजूद भी यह हैंड ग्रेनेड यहां कैसे आया इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। राजगढ़ थाना पुलिस भी इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है।

श्रीचंद बागोरिया ने बताया कि पड़ोस के खेत में काम कर रहे किसान को बुलाया तो उसने देखते ही पहचान लिया कि यह हैंड ग्रेनेड है और कभी भी फट सकता है। क्योंकि नजदीक के खेत पर काम करने वाला किसान रिटायर्ड सैनिक था, इसलिए उसने इसे तुरंत पहचान लिया।

इसे भी पढ़े- मेरठ: पत्थरों के बीच पड़ा मिला हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक दस्ते ने भी पहुंचकर की जांच

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट