सालासर धाम में CM चुनाव के पहले विधायकों को देंगे जीत का मंत्र...2 दिनों तक पूरी की पूरी सरकार लेगी ट्रेनिंग

राजस्थान में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके चलते अपनी सरकार को रिपीट करवाने के लिए सीएम अशोक गहलोत हर तरह का प्रयास कर रहे है। लगातार घोषणाएं कर रहे है। इसी बीच अब वे अपने विधायकों और नेताओं को सालासर में 2 दिन की ट्रेनिंग देगी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 25, 2023 11:18 AM IST

चूरू (churu News). राजस्थान में विधानसभा चुनाव में 4 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। वहीं अब दोनों पार्टियों ने राजस्थान में पूरी कमर कस ली है। एक तरफ जहां बीजेपी राजस्थान में इस महीने तीन बड़ी सभाएं करने जा रही है। वही राजस्थान कांग्रेस अब अपने विधायकों और नेताओं को 2 दिन ट्रेनिंग देगी। यह ट्रेनिंग राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर धाम में होगी। बकायदा इसके लिए यहां होटल में डेढ़ सौ से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं। हालांकि सभी की मीटिंग एक साथ होगी। रविवार के दिन सीकर जिले की प्रभारी मंत्री और राजस्थान में देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने मीडिया को यह बयान दे दिया है।

महंगाई राहत शिविर की कांग्रेस नेताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

Latest Videos

मीडिया को दिए बयान में शकुंतला रावत ने कहा है कि राजस्थान सरकार की योजनाओं और महंगाई राहत शिविर की लोकप्रियता इतनी ज्यादा हो चुकी है कि आज राजस्थान के छोटे से छोटे गांव में भी इन कैंपों के जरिए लोगों के छोटे से लेकर बड़े काम हो रहे हैं। अब सरकार यही चाहती है कि राजस्थान के लोगों को इसी तरह की योजनाओं और कैंपों से लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं को यह ट्रेनिंग दी जाएगी।

सालासर में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता होगे शामिल

2 दिन तक चलने वाले इस ट्रेनिंग में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। हालांकि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय नेता भी शामिल होने की बात है लेकिन उनके नामों की अभी तक घोषणा नहीं की गई है। वही इस ट्रेनिंग सेशन में सबसे बड़ी देखने वाली बात यह होगी कि क्या सचिन पायलट और गहलोत गुट की बीच की दूरियां खत्म होती है। लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो इस ट्रेनिंग शिविर के दौरान आलाकमान पार्टी के बीच चल रही गुटबाजी को दूर करने का भी प्रयास करेगा।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में इस महीने 3 दिन भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जमकर करेगा प्रचार, जाने कौन-कौन आ रहा प्रदेश में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज