सालासर धाम में CM चुनाव के पहले विधायकों को देंगे जीत का मंत्र...2 दिनों तक पूरी की पूरी सरकार लेगी ट्रेनिंग

Published : Jun 25, 2023, 04:48 PM IST
congress meeting

सार

राजस्थान में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके चलते अपनी सरकार को रिपीट करवाने के लिए सीएम अशोक गहलोत हर तरह का प्रयास कर रहे है। लगातार घोषणाएं कर रहे है। इसी बीच अब वे अपने विधायकों और नेताओं को सालासर में 2 दिन की ट्रेनिंग देगी।

चूरू (churu News). राजस्थान में विधानसभा चुनाव में 4 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। वहीं अब दोनों पार्टियों ने राजस्थान में पूरी कमर कस ली है। एक तरफ जहां बीजेपी राजस्थान में इस महीने तीन बड़ी सभाएं करने जा रही है। वही राजस्थान कांग्रेस अब अपने विधायकों और नेताओं को 2 दिन ट्रेनिंग देगी। यह ट्रेनिंग राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर धाम में होगी। बकायदा इसके लिए यहां होटल में डेढ़ सौ से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं। हालांकि सभी की मीटिंग एक साथ होगी। रविवार के दिन सीकर जिले की प्रभारी मंत्री और राजस्थान में देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने मीडिया को यह बयान दे दिया है।

महंगाई राहत शिविर की कांग्रेस नेताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

मीडिया को दिए बयान में शकुंतला रावत ने कहा है कि राजस्थान सरकार की योजनाओं और महंगाई राहत शिविर की लोकप्रियता इतनी ज्यादा हो चुकी है कि आज राजस्थान के छोटे से छोटे गांव में भी इन कैंपों के जरिए लोगों के छोटे से लेकर बड़े काम हो रहे हैं। अब सरकार यही चाहती है कि राजस्थान के लोगों को इसी तरह की योजनाओं और कैंपों से लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं को यह ट्रेनिंग दी जाएगी।

सालासर में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता होगे शामिल

2 दिन तक चलने वाले इस ट्रेनिंग में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। हालांकि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय नेता भी शामिल होने की बात है लेकिन उनके नामों की अभी तक घोषणा नहीं की गई है। वही इस ट्रेनिंग सेशन में सबसे बड़ी देखने वाली बात यह होगी कि क्या सचिन पायलट और गहलोत गुट की बीच की दूरियां खत्म होती है। लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो इस ट्रेनिंग शिविर के दौरान आलाकमान पार्टी के बीच चल रही गुटबाजी को दूर करने का भी प्रयास करेगा।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में इस महीने 3 दिन भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जमकर करेगा प्रचार, जाने कौन-कौन आ रहा प्रदेश में

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गंदे तरीके से तैयार हो रही थी फेमस मिठाई, बनाने का तरीका देख उल्टी कर देंगे आप-WATCH
दो कातिल, एक रिश्ता: बॉयफ्रेंड किलर और मास मर्डर दोषी की लव स्टोरी कैसे पहुंची 7 फेरों तक?