ड्यूटी का टाइम पूरा होते ही पायलट ने बीच में ही उतार दिया विमान, कहा- ओवर टाइम नहीं करना चाहता

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हवाई अड्डे पर दिल्ली जाने वाले पांच विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई जिसमें से कुछ विमान लंदन से आ रहे थे। आपातकालीन लैडिंग की वजह हैरान कर देने वाली।

जयपुर (jaipur News). जयपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट की तरह ही व्यस्त रहने लगा है। यहां पहले 19 विमानों की उड़ने और पार्किंग की जगह थी, जिसे अब बढ़ाकर लगभग डबल कर दिया गया है। यहां पर अब 33 विमान पार्क हो सकते हैं। यही कारण है कि यह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सब्सीट्यूट बनता जा रहा है। लेकिन आज सवेरे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जो नजारा देखने को मिला वह चौंकाने वाला था।

जयपुर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैडिंग

Latest Videos

एक-एक करके 5 विमान एयरपोर्ट पर उतारे गए, उनमें से दो विमान के पायलट तो इसलिए विमान उतार रहे थे क्योंकि उनकी ड्यूटी का समय पूरा हो गया था। वह दिल्ली नहीं जाना चाहते थे और ना ही ओवरटाइम करना चाहते थे। इनमें से कुछ फ्लाइट लंदन से आना बताया जा रहा है। अब जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री परेशान है। दरअसल जयपुर में उतारी गई 5 फ्लाइट में 3 इंटरनेशनल थी और दो डोमेस्टिक थी। इन फ्लाइट में करीब 150 यात्री थे जो जयपुर उतार दिए गए, सभी विमान दिल्ली पहुंचने थे। लेकिन दिल्ली में मौसम में कुछ खराबी होने के कारण विमानों को जयपुर उतारा गया।

ड्यूटी टाइम पूरा होते ही पायलट ने प्लेन उड़ाने से किया मना

एयरपोर्ट मैनेजमेंट से मिली जानकारी के अनुसार 2 फ्लाइट जो लंदन और दुबई से दिल्ली पहुंचने थी, उन्हें आज सवेरे दिल्ली में उतरना था। लेकिन मौसम खराब होने के कारण दिल्ली नहीं उतारा जा सका और सवेरे उन्हें जयपुर उतारना पड़ा। दोनों विमान एयर इंडिया के हैं और दोनों के पायलट जयपुर एयरपोर्ट पर विमान खड़ा करने के बाद चले गए । उनका कहना था उनके ड्यूटी आवर पूरे हो गए हैं ।

मौसम की खराबी के चलते जयपुर में हुई इमरजेंसी लैडिंग

करीब 5 से 6 घंटे तक यात्रियों ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हंगामा किया, तब जाकर एयर इंडिया ने हवाई मार्ग से उनके दिल्ली तक जाने की व्यवस्था की है। इसी तरह तीन अन्य फ्लाइट के यात्रियों को भी जैसे-तैसे दिल्ली भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण अधिकतर फ्लाइट्स को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया जाता है , लेकिन ऐसे में लगभग सभी एयरलाइंस अपने यात्रियों को दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करती है। कई बार यह व्यवस्था देरी हो जाने के कारण और इसकी पूरी जानकारी यात्रियों को नहीं होने के कारण हंगामा होता है। इसी हंगामे के कारण फ्लाइट की बदनामी होती है ।

लेकिन ऐसा मामला बहुत ही कम देखने को मिलता है कि ड्यूटी आवर पूरे होने का हवाला देकर विमान बीच में छोड़कर को पायलट और पायलट चले जाएं । हालांकि इस पूरी घटना के बारे में फिलहाल एयर इंडिया मैनेजमेंट की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार