राजस्थान के अलवर शहर में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। लाखों की मर्सिडीज कार में सवार थे दो दोस्त। डिवाइड से टकराते ही लगी आग। एक्सीडेंट में एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर हालत में SMS में चल रहा इलाज। शहर में oil प्लांट लगाने के लिए जमीन देखने आए थे।
अलवर ( alwar News). बड़ी घटना राजस्थान के अलवर शहर से है। शहर में देर रात मर्सिडीज कार में सवार एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई, उनके साथी की हालत गंभीर है, उन्हें देर रात अलवर से जयपुर s.m.s. अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। s.m.s. अस्पताल के बर्न वार्ड में उनका इलाज जारी है। वह भी करीब 30 फ़ीसदी तक झुलस चुके हैं। हादसा देर रात दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर उस समय हुआ जब मर्सिडीज गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई। कार में उसी समय आग लग गई , जब तक मदद मिल पाती तब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
दिल्ली से बिजनेस करने अलवर आया था बिजनेसमैन
अलवर जिले की नौगावां थाना पुलिस ने बताया कि राजन गुप्ता दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में रहते थे और वे अपने पिता प्रेम कुमार के इकलौते के बेटे थे। उनका अलवर जिले के m.i.a. थाना इलाके में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में ऑयल प्लांट है। वह जल्द ही एक और प्लांट लगाने की तैयारी में थे, इसी सिलसिले में वे जमीन देखने अलवर आए थे। देर रात वापस दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस हाईवे से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ उनके एक साथी तुलसीराम भी थे। उनकी हालत गंभीर है।
अलवर में डिवाइडर से टकराई थी कार
अलवर से बाहर निकलने के दौरान अचानक गाड़ी एक डिवाइडर से टकराई और पलट गई। पुलिस का मानना है कि संभवत है नींद की झपकी आने के कारण यह पूरा हादसा हुआ है । उनके जले हुए शव को अलवर जिले के ही जिला अस्पताल में रखवाया गया है। दिल्ली से परिवार अलवर आया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।राजन गुप्ता की उम्र करीब 33 वर्ष थी।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में सवारियों से भरी जीप 80 फीट गहरे कुएं में गिरी, चीखें सुनकर भागे लोग...दहला देने वाला था मंजर