
जयपुर, 25 जून. राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार की पूरी तैयारियां शुरू कर दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस में केवल मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन करने के दौरान अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर खुद की सरकार रिपीट करने का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत राजस्थान में अब 28 जून से होने जा रही है। यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी ने तो अपने प्रचार के लिए केंद्रीय नेताओं को भी राजस्थान में बुला लिया है। राजस्थान में जून महीने के अंतिम 3 दिनों में 3 बड़े संभाग में भाजपा के 3 बड़े नेता आ रहे हैं।
BJP का पहला कार्यक्रम जोधपुर में सेंट्रल मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में
सबसे पहला कार्यक्रम 28 जून को राजस्थान के जोधपुर जिले में होने जा रहा है। यहां के बालेसर में एक बड़ी जनसभा होने वाली है जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। दरअसल यह कार्यक्रम वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का ही एक कार्यक्रम है। इसके जरिए राजस्थान में राजपूत वोट बैंक साधने पर बीजेपी काम करेगी।
भरतपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा का होगा कार्यक्रम
वही दूसरा कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान यानि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का है। जो सबसे पहले तो 29 जून को राजस्थान के भरतपुर जिले में आकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। गौरतलब है कि अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भरतपुर आ रहे हैं। लेकिन माना जा रहा है कि राजस्थान के लिए नड्डा द्वारा ली गई यह बैठक काफी अहम होगी। आपको बता दें कि भरतपुर राजस्थान में बीजेपी के लिए हमेशा से कमजोर रहा है। पिछले चुनाव में भी यहां पर 19 सीटों में से केवल एक सीट पर ही भाजपा ने जीत हासिल की थी। इसलिए पार्टी चाहती है कि अभी से कार्यकर्ता ग्राउंड पर काम करना शुरू कर दे।
30 जून को गृहमंत्री बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित
वहीं तीसरे कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री अमित शाह का है। उदयपुर शहर के गांधी सभा में 30 जून को एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। आपको बता दें कि मेवाड़ हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है। पिछले चुनाव में भी पार्टी ने यहां 15 सीट हासिल की थी। ऐसे में पार्टी किसी भी हाल में नहीं चाहती कि वहां कमजोर रहे इसलिए अभी से काम शुरू कर दिया गया है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की माने तो राजस्थान में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होना भी प्रस्तावित है। जो राजस्थान के जोधपुर जिले में आएंगे। हालांकि अभी तक इसका कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है लेकिन पार्टी सूत्रों की माने तो कार्यक्रम लगभग तय है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली और पंजाब के CM केजरीवाल और मान एक साथ आ रहे राजस्थान, गंगानगर में बड़ी रैली में होंगे शामिल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।