सार

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते दिग्गज राजनैतिक पार्टियों ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी से टक्कर लेने लेने के लिए मैदान में उतर रही है। रविवार फादर्स डे के दिन गंगानगर में होगी बड़ी रैली।

श्रीगंगानगर (srigangangar News). राजस्थान में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव 2023 होने वाले हैं। चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने राजस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठके करना शुरू कर दिया है। राजस्थान की दोनों ही दिग्गज पार्टियां यानी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी लगातार रैलियां और प्रदर्शन में जुटी हुई है । इस बीच अब आम आदमी पार्टी ने भी अपनी ताल ठोक दी है।

फादर्स डे के दिन आम आदमी पार्टी राजस्थान में करेगी रैली

आम आदमी पार्टी ने कल यानी रविवार को राजस्थान में बड़े स्तर पर रैली और प्रदर्शन की तैयारी की है। यह पहली बार होगा कि इस रैली और प्रदर्शन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक साथ नजर आएंगे । इस बारे में राजस्थान में आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने शनिवार शाम जानकारी दी।

दिल्ली-पंजाब सीएम केजरीवाल और भगवंत मान आ रहे राजस्थान

पालीवाल ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल दोनों साथ आ रहे हैं। अब हमारी नजर राजस्थान राज्य पर है। जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में सफलतापूर्वक आम आदमी पार्टी सरकार चला रही है, ऐसे ही राजस्थान की जनता अगर सहयोग करती है तो आम आदमी पार्टी राजस्थान में भी अपना विस्तार करेगी। नवीन पालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 5 साल से अपनी जेब भर रहे हैं। उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है। जनता के लिए जो योजनाएं ला रहे हैं उसका भार जनता पर ही पड़ने वाला है, जनता को यह मालूम है। उधर भारतीय जनता पार्टी के नेता भी तो आपस में लड़ने बैठने को मजबूर हैं। उनमें मुख्यमंत्री कौन बनेगा यही लड़ाई लंबे समय से चलती आ रही है। नवीन पालीवाल ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने 5 साल तक राजस्थान की जनता को ठगा है, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- पूर्ण बहुमत से  बनेगी सरकार

राजस्थान की जनता की मदद से लगभग सभी सीटों पर पार्टी पूर्ण बहुमत से आगे आएगी और सरकार बनाएगी । पालीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार का यह दूसरा टर्म है। केंद्र सरकार किस तरह से दिल्ली सरकार को टॉर्चर करती है यह सभी के सामने हैं, लेकिन उसके बावजूद भी केजरीवाल अडिग है। इसी तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी आम आदमी पार्टी को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है ।

नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान के गंगानगर जिले में होने बाली यह रैली ऐतिहासिक होगी और इस रैली के कारण ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं में खलबली मची हुई है।