राजस्थान में सवारियों से भरी जीप 80 फीट गहरे कुएं में गिरी, चीखें सुनकर भागे लोग...दहला देने वाला था मंजर

शनिवार देर रात राजस्थान के झालावाड़ जिले दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां रफ्तार में जल रही एक जीप 80 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। बता दें कि जीप में 7 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई, बाकी की हालत गंभीर बनी है।

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में आज तड़के सवारियों से भरी हुई गाड़ी कुएं में जा गिरी । हाईवे के नजदीक बना हुआ कुआं चारों ओर से खुला था । कुएं के ऊपर कोई मुंडेर नहीं थी, अचानक वाहन चालक ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और गाड़ी कुए में जा गिरी। क्रेन और ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इस दौरान एक युवक की मौत होने की सूचना आ रही है । कुआं करीब 70 से 80 फीट गहरा बताया जा रहा है ।

रफ्तार के कहर में जीप बनी मौत वाली कार

Latest Videos

फिलहाल पुलिस और प्रशासन के लोग बाकी लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहे हैं। भवानी मंडी थाना पुलिस ने बताया कि गुराडिया माना ग्राम पंचायत के काना खेड़ी गांव में यह हादसा हुआ । पुलिस ने बताया कि गाड़ी में सवार लोग दुधाखेड़ी इलाके से भवानी मंडी की तरफ जा रहे थे , इस दौरान गाड़ी बेकाबू हो गई और कुएं में जा गिरी । गाड़ी में 7 लोग बताए जा रहे हैं जिनमें से एक की मौत की सूचना है। एक अन्य व्यक्ति को भी बाहर निकाल लिया गया है। उसे नजदीकी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान के हाइवे पर संभलकर चलें...कई जगह ऐसा खतरा

कुछ अन्य लोगों को निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है । हादसा आज तड़के होना बताया जा रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ महीनों पहले भी इसी तरह से सड़क हादसा हुआ था और कुछ लोगों की मौत हो गई थी । हाईवे के किनारे कई जगहों पर बिना मुंडेर के कुएं हैं, जो अक्सर मौतों के लिए जिम्मेदार होते हैं । इनमें से अधिकतर कुएं जिनमें यहां तो पानी नहीं है या फिर बेहद कम पानी बचा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना