चूरू (राजस्थान). चूरू जिले के छापर कस्बे में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय गायत्री नामक महिला ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया। गायत्री का आरोप है कि उसके पति ने कभी उसका ख्याल नहीं रखा और अक्सर मारपीट करता था। इससे तंग आकर उसने अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने का निर्णय लिया। जबकि वह उसे प्रेम करती थी।
गायत्री की शादी तीन साल पहले आटा-साटा प्रथा के तहत हुई थी। उसके भाई की शादी के बदले गायत्री का विवाह छापर निवासी एक व्यक्ति से कर दिया गया। उसका पति बीदासर में चाय की दुकान चलाता है। हालांकि, गायत्री को पति के कारोबार से कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन उसका कहना है कि पति ने कभी उसका ख्याल नहीं रखा और छोटी-छोटी बातों पर हिंसक हो जाता था।
पति से उपेक्षा और मारपीट के बीच गायत्री की मुलाकात श्रवण नामक युवक से हुई। श्रवण कुवैत में काम करता है और गायत्री के पीहर के पास ही उसका घर है। गायत्री के मुताबिक, जब वह अपने खेतों में जाती थी, तब श्रवण से मिलना-जुलना हुआ। बाद में दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत बढ़ी और वे एक-दूसरे के करीब आ गए। श्रवण उसे गिफ्ट भी भेजता था, जिससे गायत्री का विश्वास और बढ़ गया।
9 दिसंबर की रात गायत्री अपने पति को सोता छोड़कर छापर स्थित ससुराल से पैदल निकली और ढाणी बेनाथा पहुंची, जहां श्रवण पहले से उसका इंतजार कर रहा था। दोनों ने जोधपुर जाकर लिव-इन के कागजात बनवा लिए। गायत्री ने बताया कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। गायत्री ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग अब उसे और श्रवण को धमकियां दे रहे हैं। उसने चूरू एसपी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है और सुरक्षा की मांग की है। गायत्री का कहना है कि वह अपनी नई जिंदगी श्रवण के साथ ही बिताना चाहती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीवी एक तमन्ना और जल्लाद बन गया पति, बकरे की तरह काट डाली गर्दन