सार

कोटा में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आर्थिक मदद के लिए काम पर जाने की इच्छा जताने पर पति ने तलवार से वार कर पत्नी की जान ले ली। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है।

कोटा. खबर राजस्थान के कोटा शहर से है। परिवार की आर्थिक हालात को सही करने और नौकर कर पति की मदद करने की इच्छा रखने वाली एक पत्नी को पति ने जान से ही मार दिया। दोनों के बीच जरा सा विवाद हुआ, पति को पसंद नहीं आया और उसने तलवार से काट दिया। सीने और कमर पर वार करने के साथ ही सिर पर वार किया और गर्दन काट दी। घटना कैथून थाना इलाके की है। पुलिस ने आज पति को कोर्ट में पेश किया है और रिमांड पर लेने की तैयारी है।

पति को बीवी का यह काम नहीं था पसंद

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली अफसीना की शादी करीब सोलह साल पहले जमील से हुई थी। जमील बैटरियों की दुकान पर काम करता था। शादी से पंद्रह और बारह साल के दो बेटे हैं। परिवार की हालत कुछ समय से पूरी तरह सही नहीं थी। इसी कारण अफसीना गोटा पत्ती का काम करना चाहती थी। जिससे कुछ पैसा मिला और पति को आर्थिक रुप से मदद कर सके। लेकिन पति को पत्नी का काम पर जाना पसंद नहीं था।

पुरानी तलवार से बकरे की तरह काट डाला अफसीना का गला

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर इसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ। उस समय बच्चे घर पर नहीं थे। विवाद के दौरान जमील ने पास ही पड़ी पुरानी तलवार से अफसीना को काट दिया। उसकी वहीं मौत हो गई। बहते खून और लाश के नजदीक ही जमील सिर पकडकर बैठ गया। बेटा पहुंचा तो उसने तुरंत अपनी नानी को फोन किया। बाद में पुलिस वहां पहुंची। देर शाम जमील को थाने ले जाया गया। लाश का आज पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले किया गया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें-एक आदमी के खातिर आई 10 हजार लोगों की शामत, हाथ जोड़ते रहे पुलिसवाले...