सीएम गहलोत के करीबी कांग्रेसी नेता नामांकन पत्र पर संकट आ गया है। उनकी कथित पत्नी का आरोप है कि उन्होंने पत्नी और बेटी की जानकारी नामांकन में नहीं दी है।
झुझुनूं। सीएम गहलोत के करीबी और उनके सलाहकार नेता राजकुमार शर्मा से जुड़ा हुआ यह मामला सामने आया है। शर्मा झुझुनूं जिले की नवलगढ़ सीट से अक्सर चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं। इस बार भी यहीं से पर्चा दाखिल किया है लेकिन अब उनके नामांकन पर तलवार लटक रही है। हांलाकि इस मामले में अभी विधायक की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है।
कलक्टर के पास बेटे को लेकर पहुंची विधायक की कथित पत्नी
दरअसल राजकुमार शर्मा के पर्चा दाखिल के बाद जब उनका नामांकन पत्र साइट पर डाला गया तो उसे पढ़कर उनकी कथित पत्नी जिला कलक्टर के यहां आ पहुंची। वह अपने साथ एक बच्चे को भी लेकर आई और उसे राजकुमार शर्मा का बेटा बताया। जयपुर की रहने वाली रूपा माथुर ने दावा किया है कि राजकुमार शर्मा से उनकी शादी साल 1999 में हो गई थी। यह दूसरी या तीसरी शादी थी।
पढ़ें सीएम गहलोत के चुनाव लड़ने पर क्यों मंडरा रहे संकट के बादल, यहां देखें
2008 में तलाक के बाद भी 2009 में की थी शादी
चुनाव में लेकर परेशानी होने पर साल 2008 में राजकुमार ने रूपा से तलाक ले लिया और फिर 2009 में फिर से शादी कर ली। हालांकि इसके बाद से दोनों में मनमुटाव हो गया जिसपर रूपा ने राजकुमार पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का केस कर दिया।
नामांकन में पत्नी और बेटे की जानकारी छिपाई
अब रूपा का आरोप है कि राजकुमार ने न तो अपराधिक मामलों की जानकारी चुनाव आयोग को दी और न ही पत्नी एवं बेटे के बारे में नामाकंन पत्र में कोई जानकारी दी। रूपा माथुर ने जिला कलक्टर को अपनी और राजकुमार शर्मा की शादी की फोटो देने का भी दाव किया है। उधर, जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल का कहना है कि अभी मामले की जांच कर रहे हैं। अगर कुछ तथ्यहीन होगा तो नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा।