राजस्थान कांग्रेस ने जारी की खास लिस्ट, सचिन पायलट को मिली ये जिम्मेदारी

नेता और जनता कांग्रेस की चौथी लिस्ट का इंतजार कर रहे थे लेकिन इससे पहले एक नई लिस्ट जारी कर दी गई हैे। इसमें सरकार की सात गारंटी के प्रचार के लिए नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। सचिन पायलट का नाम भी इसमें शामिल है। 

 

Yatish Srivastava | Published : Oct 31, 2023 9:09 AM IST

जयपुर। राजस्थान को लेकर दो दिन से दिल्ली में कांग्रेस की चौथी लिस्ट पर मंथन चल रहा है। अभी तक लिस्ट जारी नहीं की गई है लेकिन इस दौरान कांग्रेस ने एक नई लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। लिस्ट में टोंक से विधायक का चुनाव लड़ रहे सचिन पायलट का नाम भी शामिल है। वे फिलहाल टोंक से अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं और इस बीच उनका भी नाम इस लिस्ट में शामिल कर दिया गया है।

कांग्रेस की गारंटियों के प्रचार की दी गई जिम्मेदारी 
दरअसल कांग्रेस ने अभी कुछ देर पहले एक लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में करीब दस नेताओं के नाम हैं। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में अब तक सात गांरटी देने का की बात की है। इन गारंटियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने सीनियर नेताओं की लिस्ट बनाई है। इन नेताओं को जिम्मेदारी दी है कि ये अपने सीट पर चुनाव लड़ने के साथ ही अलग-अलग जिलों में जाकर कांग्रेस सरकार की गांरटी का प्रचार प्रसार भी करेंगे।

पढ़ें सीएम गहलोत के करीबी रहे इस नेता को बेनीवाल ने बनाया उम्मीदवार, जोधपुर में लड़ेंगे चुनाव

इन नेताओं को मिले प्रचार के लिए ये जिले
इस लिस्ट में सीपी जोशी को उदयपुर, सचिन पायलट को अजमेर, हरीश चौधरी को जोधपुर, गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर, भंवर जितेंद्र सिह को जयपुर, मोहन प्रकाश को भरतपुर, और प्रमोद जैन भाया को अंता का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा तीस समन्यवक भी बनाए गए हैं जिनमें काजी निजामुद्दीन, विरेंद्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन के नाम हैं। इन तमाम नेताओं को चुनाव के दिन तक गारंटी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का काम सौंपा गया है। सभी को काग्रेस सरकार की गारंटियों को जनता के समक्ष रखना होगा और उसे विस्तार से समझाना भी होगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!