राजस्थान के कोटा में दिनदहाड़े कांग्रेसी नेता का मर्डर, कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर आर-पार कर दी गोली

राजस्थान में क्राइम इस कदर बढ़ गया है कि यहां दिनदहाड़े हत्याएं कर दी जा रही हैं। अब तो कोटा में कांग्रेस नेता की हत्या कर दी। बदमाशों ने कनपटी से रिवाल्वर लगाई और ट्रिगर दबा दिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 9, 2023 7:52 AM IST / Updated: Jun 09 2023, 05:10 PM IST

बारां. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन उसके बाद भी दिनदहाड़े कांग्रेसी नेता की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने कांग्रेसी नेता को बीच सड़क रोका उसके साथ मारपीट की। कनपटी से रिवाल्वर लगाई और ट्रिगर दबा दिया । अस्पताल में इलाज के दौरान नेता ने दम तोड़ दिया । आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शब को परिजनों के हवाले किया गया है । मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस घटनाक्रम के बाद जब कांग्रेस के मंत्री मुर्दाघर में पहुंचे तो स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने उनके खिलाफ तगड़ी नारेबाजी कर डाली, माहौल खराब होता देख पुलिस का अलग से बंदोबस्त किया गया है।

बारां नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा की हुई हत्या

Latest Videos

बारां पुलिस ने बताया कि 7 जून की दोपहर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा किसी काम से अपने घर से निकले थे। थोड़ी दूर बाजार में पहुंचे तो वहां पर बाइक सवार दो तीन लड़कों ने रोक लिया और जीद बहस शुरू कर दी, कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही तेज धमाके की आवाज आई।

खून से लथपथ...बीच सड़क पर पड़े रहे कांग्रेस नेता

लोगों ने उस और देखा तो पता चला कि गौरव शर्मा सड़क पर पड़े हुए हैं और उनके सर में से खून बह रहा है । स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आने से पहले ही पास में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । वहां से गौरव शर्मा को बारां जिले के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और वहां से कोटा जिले के बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

कोटा शहर में कांग्रेस नेता को मारी हो गोली

कोटा में आज सवेरे गौरव शर्मा की मौत हो गई । इसकी सूचना जैसे ही परिवार के लोगों और अन्य कार्यकर्ताओं को मिली तो कोटा में जिला अस्पताल के बाहर भीड़ लगी। कांग्रेसी नेता की मौत के बाद स्थानीय कांग्रेसी नेता और मंत्री भी अस्पताल पहुंचे लेकिन उनको कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पढ़ा । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सांसद बेटे दुष्यंत सिंह और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया यहां पहुंचे थे, दोनों ही नेताओं को विरोध झेलना पड़ा। उधर इस मर्डर के बाद अब बारां जिले में पुलिस का बंदोबस्त बढ़ा दिया गया है ।पुलिस को माहौल खराब होने का डर है। यह पूरा घटनाक्रम जमीन के एक डिस्प्यूट को लेकर बताया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया