राजस्थान के कोटा में दिनदहाड़े कांग्रेसी नेता का मर्डर, कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर आर-पार कर दी गोली

Published : Jun 09, 2023, 01:22 PM ISTUpdated : Jun 09, 2023, 05:10 PM IST
kota news

सार

राजस्थान में क्राइम इस कदर बढ़ गया है कि यहां दिनदहाड़े हत्याएं कर दी जा रही हैं। अब तो कोटा में कांग्रेस नेता की हत्या कर दी। बदमाशों ने कनपटी से रिवाल्वर लगाई और ट्रिगर दबा दिया।

बारां. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन उसके बाद भी दिनदहाड़े कांग्रेसी नेता की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने कांग्रेसी नेता को बीच सड़क रोका उसके साथ मारपीट की। कनपटी से रिवाल्वर लगाई और ट्रिगर दबा दिया । अस्पताल में इलाज के दौरान नेता ने दम तोड़ दिया । आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शब को परिजनों के हवाले किया गया है । मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस घटनाक्रम के बाद जब कांग्रेस के मंत्री मुर्दाघर में पहुंचे तो स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने उनके खिलाफ तगड़ी नारेबाजी कर डाली, माहौल खराब होता देख पुलिस का अलग से बंदोबस्त किया गया है।

बारां नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा की हुई हत्या

बारां पुलिस ने बताया कि 7 जून की दोपहर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा किसी काम से अपने घर से निकले थे। थोड़ी दूर बाजार में पहुंचे तो वहां पर बाइक सवार दो तीन लड़कों ने रोक लिया और जीद बहस शुरू कर दी, कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही तेज धमाके की आवाज आई।

खून से लथपथ...बीच सड़क पर पड़े रहे कांग्रेस नेता

लोगों ने उस और देखा तो पता चला कि गौरव शर्मा सड़क पर पड़े हुए हैं और उनके सर में से खून बह रहा है । स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आने से पहले ही पास में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । वहां से गौरव शर्मा को बारां जिले के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और वहां से कोटा जिले के बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

कोटा शहर में कांग्रेस नेता को मारी हो गोली

कोटा में आज सवेरे गौरव शर्मा की मौत हो गई । इसकी सूचना जैसे ही परिवार के लोगों और अन्य कार्यकर्ताओं को मिली तो कोटा में जिला अस्पताल के बाहर भीड़ लगी। कांग्रेसी नेता की मौत के बाद स्थानीय कांग्रेसी नेता और मंत्री भी अस्पताल पहुंचे लेकिन उनको कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पढ़ा । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सांसद बेटे दुष्यंत सिंह और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया यहां पहुंचे थे, दोनों ही नेताओं को विरोध झेलना पड़ा। उधर इस मर्डर के बाद अब बारां जिले में पुलिस का बंदोबस्त बढ़ा दिया गया है ।पुलिस को माहौल खराब होने का डर है। यह पूरा घटनाक्रम जमीन के एक डिस्प्यूट को लेकर बताया जा रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी