
जयपुर. देश में इस बार मानसून का मिजाज कुछ अलग है। मानसून की स्पीड पिछले कुछ सालों की अव्यवस्थित है , मानसून लेट आया, लेकिन एक ही दिन में केरल को पार करके कर्नाटक तक जा पहुंचा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार मानसून का गणित कुछ गड़बडाया हुआ है।
राजस्थान जल्द होने वाली है बारिश....कर लो तैयारी
बात अगर राजस्थान की करें तो राजस्थान मैं हर साल मानसून जून महीने के अंत तक प्रवेश कर पाता है , लेकिन इस बार 5 से 7 दिन पहले आने का अनुमान लगाया जा रहा है । वर्तमान में राजस्थान के अधिकतर शहरों में गर्मी का दौर जारी है। कई जिलों में तो सामान्य से करीब 3 से 5 डिग्री तक तापमान बढ़ गया है, हालांकि तापमान बढ़ने के साथ ही बौछारें भी पड़ रही है।
अजमेर-टोंक और जयपुर में आ चुका है मानसून
कल राजस्थान के कुछ शहरों में अच्छी बारिश हुई, सबसे ज्यादा बारिश जयपुर में दर्ज की गई। जयपुर के अलावा अजमेर , टोंक और आसपास के जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी तूफान जारी रहा ।
अजमेर में आंधू-तूफान में 8 साल की बच्ची की मौत
आंधी तूफान के कारण अजमेर जिले में 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। अजमेर के नसीराबाद इलाके के रामपुरा क्षेत्र में रहने वाली 8 साल की मानवी कल रात अपने घर के बाहर खड़ी थी । तभी पड़ोसी के घर में छत पर लगी हुई बल्ली मानसी के सर पर आ गिरी । उसे अस्पताल लेकर गए पता चला उसकी मौत हो चुकी है। राजस्थान में पिछले 15 दिन में बेमौसम आंधी आंधी और बारिश के कारण अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में इस बार 20 जून को मानसून आने का अनुमान लगाया जा रहा है, इससे पहले भीषण गर्मी का दौर जारी रहने वाला है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।