सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच विवाद फिलहाल शांत चल रहा है और दोनों एक दूसरे के सहयोग की बात भी कह रहे हैं। ऐसे में पायलट की ओर से दिया गया एक बयान फिर से विवाद को जन्म दे सकता है। जानें क्या कहा पायलट ने…
जयपुर। राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। आज कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपना नामांकन भरने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में रोड शो कर रहे हैं। वहीं चुनाव से पहले कांग्रेस राजस्थान में गुटबाजी नहीं होने की बात कह रही है। इससे इतर सचिन पायलट ने मीडिया के सामने ऐसा बयान दे दिया जिससे राजनीतिक गलियारों में फिर से हलचल मच गई है।
जानें पायलट से आलाकमान ने क्या कहा
सचिन पायलट ने कहा कि आलाकमान से उन्हें कहा गया है कि माफ करो और आगे बढ़ो। अब भले ही बयान एक लाइन का हो लेकिन इस बयान के बाद एक बार फिर पायलट और अशोक गहलोत गुट के बीच का विवाद उजागर होता नजर आ रहा है।
साल 2020 से पायलट और गहलोत के बीच चल रहा था विवाद
साल 2020 के बाद से लगातार सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट के बीच विवाद चलता आ रहा है। हालांकि बीते दिनों दिल्ली में गांधी परिवार ने दोनों के मध्य समझौता करवा दिया था। इसके बाद कोई भी ऐसा बयान सामने नहीं आया जिसे देखकर लगा हो कि पार्टी में गुटबाजी हो लेकिन अब पायलट के इस बयान के ये मायने निकाले जा रहे हैं कि आलाकमान के कहने पर सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को माफ कर दिया है।
पढ़ें राजस्थान कांग्रेस ने जारी की खास लिस्ट, सचिन पायलट को मिली ये जिम्मेदारी
सीएम फेस पर ये कहा सचिन पायलट ने
सचिन पायलट ने सीएम फेस की बात पर कहा कि पार्टी में कभी भी यह पहले से डिसाइड नहीं होता कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। जब पार्टी को बहुमत मिलता है इसके बाद ही निर्णय होता है। ऐसे में चर्चा चल रही है कि यदि कांग्रेस की सरकार रिपीट होती है तो सचिन पायलट की भूमिका क्या होगी।