
भीलवाड़ा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने वाले हैं। यहां के नेताओं को अब अपनी सभाओं में खुद के मुर्दाबाद या विरोधी गुट के नेताओं के जिंदाबाद के नारे सुनना आम बात हो चुकी है लेकिन यदि यही नारे प्रदेश के मुखिया के सामने उनकी विरोधी पार्टी के लगे तो कैसा ही होगा...ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में।
गहलोत की पहले हुई खूब तारीफ...लेकिन बदल गया फिर रंग
भीलवाड़ा में बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसान सभा को संबोधित करने के लिए आए। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे। जिन्होंने प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए वहां के किसानों के लिए करीब 900 करोड रुपए की घोषणाएं की। पूरे दिन लोगों ने सीएम की खूब तारीफ की लेकिन शाम होते-होते पूरा रंग ही बदल गया।
जब गहलोत के सामने जमकर लगाए मोदी जिंदाबाद के नारे
सीएम अशोक गहलोत रवाना होते समय अपने प्रशंसकों के बीच उनका अभिवादन करने के लिए गाड़ी में गेट खोलकर खड़े हुए थे। सीएम हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर ही रहे थे कि इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जैसे ही यह नारेबाजी शुरू हुई अशोक गहलोत वहां 10 सेकंड तक नहीं रुके और रवाना हो गए। एकबारगी यह वाक्या देखकर सीएम अशोक गहलोत खुद हैरानी में पड़ गई कि आखिर यह हुआ क्या।
चुनावी माहौल में ऐसे दृश्य मायने रखते हैं...
वहीं इस पूरे मामले में जिला कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी ने एक षड्यंत्र रचते उनके कार्यकर्ताओं के बीच अपने कार्यकर्ता भेज दिए। और फिर सीएम के खिलाफ नारेबाजी करवाई। लेकिन राजनीतिक जानकारों की माने तो चुनावी माहौल में ऐसे दृश्य सामने आना आम बात है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।