
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव जल्द ही आने वाले हैं। आचार संहिता लागू होने में करीब 1 से डेढ़ महीने का समय बचा हुआ है। ऐसे में विधायक और विधायक बनने के सपने देखने वाले प्रत्याशी न जाने अपने वोट बैंक को साधने के लिए क्या क्या कर रहे हैं। कोई अपने गांव में सभा कर रहा है तो कोई लगातार उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रम में लगा हुआ। लेकिन इसी बीच राजस्थान की एक महिला विधायक का अनोखा ही वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह महिला विधायक लोगों को बिजली चोरी करने के लिए मोटिवेट कर रही है। बकायदा अब भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस वीडियो को अपलोड भी किया है।
महिला विधायक दिव्या मदेरणा दे रहीं क्राइम की सलाह
इस वीडियो में राजस्थान की महिला विधायक दिव्या मदेरणा लोगों को कहती हुई नजर आ रही है कि जीएसएस में तार डालकर खूब बिजली चोरी करो। अब इस वीडियो के बाद राजस्थान में भाजपा लगातार इसे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही है। बकायदा इसके कैप्शन में लिखा गया है कि बिजली चोरी करने के लिए लोगों को उकसा रही कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में चर्चा में रही थीं विधायक
आपको बता दें कि विधायक दिव्या मदेरणा महिपाल मदेरणा के परिवार से ताल्लुक रखती है। वही महिपाल मदेरणा जो राजस्थान में हुए भंवरी देवी एमएमएस कांड में सालों तक जेल में रहे थे। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। वही राजस्थान की यह महिला विधायक लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। बीते दिनों राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले यह महिला विधायक कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ और अधिकारियों के खिलाफ जोधपुर में धरने पर बैठी थी ।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।