युवक को घर बुलाकर टुकड़े-टुकड़े कर देने वाली इस हसीना की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

Published : Nov 24, 2023, 05:37 PM IST
priya

सार

ब्वायफ्रेंड का कर्ज उतारने के लिए राजस्थान के जयपुर की युवती ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थीं। युवक को घर बुलाकर साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर सूटकेस में भरकर फेंक दिया। शुक्रवार को कोर्ट ने उसे और दो साथियों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

जयपुर। यह कहानी है प्रिया सेठ कि जो राजस्थान की राजधानी जयपुर की रहने वाली है। इसने ऑनलाइन डेटिंग साइट, टिंडर ऐप के जरिए एक लड़के से दोस्ती की और उसके बाद उसे इतनी खतरनाक मौत दी कि पुलिस वालों को भी भरोसा नहीं हो रहा था। पहले वह कई सप्ताह तक पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन जब पुलिस ने सारे सबूत जुटा लिए तब उसे गिरफ्तार कर लिया। 

2018 में वारदात को दिया था अंजाम
2018 से यह युवती जेल में है।‌ परिवार ने भी उससे नाता तोड़ लिया, जमानत कराने तक के लिए कोई नहीं आया। घटना बजाज नगर थाना क्षेत्र की है। इस घटनाक्रम में शुक्रवार को हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है और प्रिया सेठ एवं उसके दो दोस्तों को आजीवन कारावास की सजा दी है।

टिंडर ऐप कर प्रिया की कई लड़कोें से थी दोस्ती
साल 2018 मई के महीने में प्रिया सेठ ने जयपुर के ही झोटवाड़ा इलाके में रहने वाले दुष्यंत शर्मा की हत्या कर दी थी।‌ दुष्यंत की हत्या करने के लिए उसने अपने प्रेमी और प्रेमी के दोस्त की मदद ली थी।‌ दरअसल टिंडर ऐप के जरिए प्रिया सेठ कई लड़कों के संपर्क में थी। उसके प्रेमी पर हुए कर्ज को उतारने के लिए प्रिया ने टिंडर ऐप से दोस्त बने दुष्यंत शर्मा को किडनैप करवा लिया और उसे बजाज नगर में अपने घर पर रखा।

फिरौती न देने पर कर दिए दुष्यंत के टुकड़-टुकड़े
दो दिन घर में रखने के बाद उसके पिता से 10 लख रुपए की फिरौती मांगी। पिता ने रुपए नहीं दिए तो प्रिया और उसके दोस्तों ने मिलकर दुष्यंत शर्मा की हत्या कर दी। इसके बाद तीनों ने मिलकर युवक के कई टुकड़े कर डाले और उसे सूटकेस में भर लिया। उसके बाद सूटकेस को दिल्ली हाईवे पर सूनसान इलाके में फेंक कर तीन भाग निकले।

ब्वायफ्रेंड का कर्ज उतारने के लिए खेला खौफनाक खेल
लाश मिलने के बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की और प्रिया सेठ तक पहुंच गई।‌ प्रिया सेठ को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके प्रेमी दीक्षांत पर लाखों रुपये का कर्ज था। मॉडलिंग में स्ट्रगल के चलते यह कर्ज हो गया था। मॉडलिंग असाइनमेंट मिलना बंद हो गए थे, लेकिन वह अभी मॉडल वाली लाइफ ही जी रहा था। इस कर्ज को उतरना था।‌ कर्ज उतारने के लिए प्रिया और दीक्षांत ने लक्ष्य नाम के एक साथी को प्लान में शामिल किया और तीनों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

पढ़ें स्टॉक मार्केट का कर्ज उतारने बहू ने किया डबल मर्डर, 2 मौसी सास को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

टिंडर ऐप के जरिए युवक को जाल में फंसाया
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि टिंडर ऐप के जरिए प्रिया कई लड़कों के संपर्क में थी।‌ इसी में दुष्यंत शर्मा भी एक था। दुष्यंत ने अपना नाम विमल कोहली रखा हुआ था और उसी नाम से उसने प्रिया से मुलाकात की थी। विमल ने एक या दो बार प्रिया से मुलाकात की। वह अपने दोस्तों की गाड़ी, महंगे कपड़े पहनकर प्रिया से मिला। वह प्रिया पर अपनी छाप छोड़ना चाहता था। जबकि प्रिया को लगा कि वह पैसे वाला है। उसे किडनैप करेंगे तो अच्छा पैसा मिलेगा, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। सामान्य सी नौकरी करने वाला दुष्यंत शर्मा आखिरकार प्रिया सेठ और उसके साथियों का शिकार बन गया।

प्रिया के पिता लेक्चरर हैं और वह सरकारी शिक्षक है। अब रिटायर हो गए हैं।‌ वह अपनी बेटी को सरकारी टीचर बनना चाहते थे, लेकिन जब पता चला बेटी जिस्म फरोशी के दलदल में धंसी हुई है तो उन्होंने अपनी बेटी से रिश्ते नाते तोड़ दिए। यही कारण रहा 4 मई 2018 से जयपुर की जेल में बंद प्रिया को जमानत तक नहीं मिली। अब उसे आजीवन कारावास भुगतना होगा। उसके साथ ही लक्ष्य और दीक्षांत भी आजीवन कारावास के आरोपी हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी