सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के खिलाफ कमेंट पड़ा महंगा, युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Published : Nov 24, 2023, 04:59 PM IST
rahul

सार

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी पर गलत टिप्पणी करने को लेकर अब राजस्थान के एक युवक को जेल जाना पड़ सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव शनिवार को होना है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं, लेकिन इसी बीच राजस्थान में एक युवक को राहुल गांधी पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। युवक पर कार्रवाई की जा रही है और उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।

कांग्रेस नेता ने की पुलिस में शिकायत
दरअसल कांग्रेस नेता जसवंत सिंह गुर्जर ने राजधानी जयपुर के साइबर थाने में एक मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि ट्विटर पर सुरेंद्र सिंह पूनिया नाम के एक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर गलत और लोगों को भ्रमित करने वाले पोस्ट अपडेट किए गए हैं।

कन्हैयालाल हत्याकांड औऱ कई गलत अपडेट किए जा रहे 
पोस्ट में उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर गलत जानकारी दी गई है। इसके चलते चुनाव के बीच आपसी सौहार्द बिगड़ना और लोगों को चुनाव में भ्रमित करने का अंदेशा भी है। इस पोस्ट से राहुल गांधी की ख्याति को भी हानि हो रही है। अब इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस जल्द ही मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।

भाजपा और कांग्रेस की आईटी सेल एक्टिव
आपको बता दे कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा ने अपनी अपनी आईटी सेल लगाई हुई है। जो लगातार एक दूसरे पर बयानबाजी पोस्ट के जरिए डालते रहते हैं। चुनावी सभाओं के दौरान आईटी सेल काफी एक्टिव रही और नेताओं के बयान और वायरल पोस्ट को तुरंत अपलोड करती रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी