सिरफिरे आशिक ने शिक्षिका पर तलवार से किया हमला, कंधे और मुंह पर किए वार

Published : Aug 24, 2023, 11:15 AM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 09:54 AM IST
teacher attacked

सार

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्कूल जा रही शिक्षिका पर उसके सिरफिरे आशिक ने तलवार से हमला कर दिया। घटना में महिला टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गुजरात रेफर किया गया है।

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा में भाई के साथ बाइक से स्कूल जा रही एक महिला टीचर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि शिक्षिका के ही एक कथित प्रेमी ने किया है। घटना में शिक्षिका का भाई भी घायल हो गया। फिलहाल दोनों भाई-बहन का अस्पताल में इलाज है। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हैं।

स्कूल में पढ़ाने जा रही थी शिक्षिका
घटना बांसवाड़ा जिले के कसारवाड़ी इलाके की है। यहां पर एक महिला टीचर बुधवार सुबह स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही थी। महिला टीचर का भाई उसे बाइक से छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ठीकरिया चंद्रावत गांव का रहने वाला महिपाल और उसके दोस्त आए। उन्होंने पहले तो बाइक को टक्कर मारी और फिर तलवार से महिला टीचर पर हमला कर दिया।

पढ़ें। राजस्थान में डबल मर्डर: पत्नी और बेटे पर कुल्हाड़ी से किए 11 वार, खुद भी जहर खाया, ये थी वजह

कंधे और मुंह पर किया हमला, गुजरात रेफर किया गया
इन आरोपियों ने महिला टीचर पर तलवार से हमला करने के पहले भी धमकी दी थी। आरोपियों ने करीब 2 से 3 बार महिला के कंधे मुंह और गर्दन पर वार किया और इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। महिला टीचर गंभीर हालत में आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद इलाज के लिए उसे गुजरात रेफर कर दिया गया। फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।ॉ

पढ़ें। चाय की थड़ी पर भिड़े दो गुट, चाकू से युवक के गले और कंधे पर किए कई वार...खून से हुआ लथपथ, गई जान

तलाक के बाद पीहर में ही रह रही थी शिक्षिका
पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला एक तरफा प्रेम का है। आरोपी महेंद्र पहले भी महिला टीचर को परेशान कर चुका है। महिला टीचर की शादी हो चुकी है लेकिन उसने अपने पति से तलाक ले लिया है। इसके बाद अब वह पीहर में रहकर ही सरकारी नौकरी कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल