वाटर टैंक में सड़ रही थी बेटे की लाश, वही पानी पी रहा था अनजान परिवार, गंध आने पर टंकी खोली तो नजारा देख दहले

Published : Jun 10, 2023, 08:41 PM ISTUpdated : Jun 10, 2023, 09:12 PM IST
couple commit  suicide

सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। परिवार जिस वाटर टैंक का पानी पी रहा था उसी में पड़ी थी बेटे की लाश। बदबू आने पर टंकी का ढक्कन खोलकर देखा तो उड़ गए होश। बेटे के साथ एक लड़की की लाश भी बरामद हुई।

बाड़मेर (barmer news). राजस्थान के बाड़मेर शहर से सनसनीखेज खबर है। शहर की पुलिस ने एक लड़के और लड़की की लाश बरामद की है। लाश पानी की टंकी से बरामद की गई है। यह पानी नल के जरिए परिवार के लोग पी रहे थे। पानी में बदबू आने लगी तो टंकी को चेक किया गया, वहां से एक नहीं दो लाशें से बरामद हुई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

बाड़मेर के ग्रामीण इलाके का है शॉकिंग मामला

मौके पर पहुंची धनाऊ पुलिस ने बताया कि मामला सुथारों की ढाणी, गोलिया गांव का है। गांव के नजदीक ही एक टीले पर पानी का टांका बना हुआ है। इस टांके से आसपास के कुछ घरों में पीने का पानी आता है। शनिवार सवेरे से पानी में कुछ दुर्गंध आई तो लोगों ने जांच पड़ताल की। पता चला कि टांके में एक नहीं दो लाशें पड़ी हुई है। एक लाश तो मोहल्ले में रहने वाले युवक थी उसकी पहचान करनाराम (25 साल) के रूप में हुई। वह करीब 6 महीने से गुजरात में टैक्सी चलाने का काम कर रहा था।

बाड़मेर के रहने वाले युवक युवती के सुसाइड की वजह शॉकिंग

परिवार को लगा कि बेटा गुजरात में है जबकि बेटा 7 जून को गांव आ गया था, लेकिन परिवार को उसके बारे में जानकारी नहीं दी थी। वहीं 8 जून को गांव में ही रहने वाली एक और लड़की लापता हुई थी, 11वीं में पढ़ने वाली लड़की करीब 15 साल की थी। कानाराम और लड़की में प्रेम प्रसंग था। इसी कारण दोनों ने पानी के टांके में कूदकर जान दे दी।

पानी के टैंक के पास पुलिस को मिले स्विच ऑफ मोबाइल

पुलिस को टांके के पास से दो स्विच ऑफ किए हुए मोबाइल और कुछ कपड़े मिले हैं। टांके से निकाली गई लाशें भयंकर गर्मी और पानी में पड़े होने के कारण फूल गई हैं। फिलहाल पुलिस ने लाशों को मुर्दाघर में रखवाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिन में बाडमेंर और बीकानेर में कपल सुसाइड के 4 के सामने आ चुके हैं, इनमें से तीन बाड़मेर जिले के हैं।

इसे भी पढ़ें- परिवार का शादी से इंकार: पहाड़ की ऊंची चोटी से कूदकर कपल ने किया सुसाइड, लड़की की उम्र थी सिर्फ 16 साल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी