Shokcking News: कार के नीचे से निकला 8 फीट लंबा मगरमच्छ, जानें फिर क्या हुआ

Published : Sep 21, 2023, 03:57 PM ISTUpdated : Sep 21, 2023, 03:58 PM IST
crocodile

सार

उदयपुर के एक गांव में गुरुवार को झील से निकलकर एक मगरमच्छ गांव में आ गया। मगरमच्छ एक कार के नीचे बैठ गया था। सुबह कार मालिक की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो वह भाग खड़ा हुआ। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे उदयसागर झील में छोड़ दिया।

उदयपुर। उदयपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है। जरा सी देरी और हो जाती तो एक व्यक्ति की खोपड़ी मगरमच्छ के जबड़ों के बीच पिस जाती। फिर क्या ऐसा हंगामा मचा कि पूरा मोहल्ला जमा हो गया। दरअसल उदयपुर स्थित उदय सागर लेक के नजदीक लकडावास गांव है। गुरुवार को झील से करीब 7-8 फीट लंबा एक मगरमच्छ गांव में घुस आया। मगरमच्छ एक कार के नीचे जाकर बैठ गया। 

कार की सफाई के दौरान निकला मगरमच्छ
सुबह कार का मालिक वाहन की सफाई करने के लिए गया। सफाई के दौरान कार के नीचे से अजीब से आवाजें आने लगी तो उसे लगा कि कोई स्ट्रीट डॉग नीचे लेटा होगा। उसने झुककर कार के नीचे भी पानी फेंक दिया। इस पर कोई नहीं नहीे निकला लेकिन आवाज आ रही थी। कार मालिक ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की और झुककर देखा तो भारी भरकम मगरमच्छ था। 

पढ़ें. शॉकिंग मामला: स्कूल में बच्चों के खाने में निकला 7 फीट का जिंदा कोबरा सांप

वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उदयसागर लेकर में छोड़ा
कार मालिक के पसीने छूट गए। वह डर के मारे तुरंत कार से दूर भागा और शोर मचाकर गांव के लोगों को भी बुला लिया। मगरमच्छ की खबर फैलते ही मानों आसपास से भी लोग पहुंच गए। कुछ ही देर में पुलिस और रेस्क्यू टीम भी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद इस मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। उसे वापस उदय सागर लेक में छोड़ दिया गया।

ढ़ें. अजब-गजब मामला: सांप को फायर करने आया था युवक, लेकिन हाथ में फट गई बंदूक, उल्टे उसे ही लगी गोली

कई बार झीलों से बाहर आ जाते हैं मगरमच्छ
गांव में अक्सर मगरमच्छ भोजन की तलाश में झीलों से निकलकर गांव में आ जाते हैं। लोगों की माने तो पहले भी गांव में मगरमच्छ निकल चुके हैं। कई बार तो शहर की सड़कों पर भी मगरमच्छ देखने को मिले हैं। बाद में वन विभाग की टीम ने उनका रेस्क्यू किया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची