चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते अब राजस्थान में खतरा बना हुआ है। चक्रवात गुजरात के 940 से अधिक गांवों के ऊपर से होकर करीब 12 किमी प्रति घंट की रफ्तार से राजस्थान में प्रवेश कर गया।
जयपुर.चक्रवाती तूफान बिपरजॉय-Cyclone Biparjoy के चलते अब राजस्थान में खतरा बना हुआ है। चक्रवात गुजरात के 940 से अधिक गांवों के ऊपर से होकर करीब 12 किमी प्रति घंट की रफ्तार से राजस्थान में प्रवेश कर गया। गुजरात के अधिकारियों के अनुसार, राज्य में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण 524 से अधिक पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। इससे करीब 1,000 गांवों की बिजली सप्लाई बंद है।
चक्रवाती बिपरजॉय का गुजरात और राजस्थान में कितना असर, पढ़िए 14 बड़ी बातें
1. गुजरात में तूफान का असर कम हो गया है, लेकिन अब राजस्थान में अलर्ट है। NDRF के डीजी अतुल करवाल ने 16 जून को बताया कि तूफान जैसे-जैसे कमजोर और डीप डिप्रेशन में बदल रहा है, इससे दक्षिण राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है।
2. NDRF के डीजी अतुल करवाल के मुताबिक, इस समय NDRF की राजस्थान में एक टीम, कर्नाटक में 4 और महाराष्ट्र में 5 टीमें तैनात हैं।
3. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से गुजरात में 17 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 16 जून तक सौराष्ट्र, कच्छ, नॉर्थ गुजरात में भारी बारिश होती रहेगी।
4. बिपरजॉय राजस्थान में प्रवेश कर चुका है। इसके असर से 17 जून को दक्षिणपूर्व राजस्थान और उससे लगे उत्तरी गुजरात में बेहद भारी बारिश का अलर्ट है।
5. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून की शाम गुजरात में जखाऊ पोर्ट से टकराया था। इसके चलते 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
6. गुजरात के कच्छ में तूफान की वजह से सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए। बिजली के खंभे उखड़ गए। मंडावी में भी यही स्थिति रही।
7. गुजरात में तूफान बिपरजॉय का सबसे अधिक असर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद साइक्लोन का अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की।
8. गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे के मुताबिक, तूफान से हुए हादसों में 22 लोगों के घायल होने की खबर है। बिजली के खंभे गिरने से कच्छ जिले की 5 तहसीलों के 940 गांवों की बिजली ठप्प है।
9. पिछले 10 दिनों तक अरब सागर में मंथन के बाद बिपरजॉय ने 15 जून की शाम को गुजरात में जखाऊ बंदरगाह के पास 125 से 140 किमी प्रति घंटे के बीच हवा की गति के साथ लैंडफॉल किया था। हालांकि बाद में इसकी स्पीड कम होकर110 किलोमीटर प्रति घंटे तक आ गई थी।
10. भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के डीजी डॉ. मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, 17 जून तक राजस्थान में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, क्योंकि चक्रवात उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
11. गुजरात सरकार के अनुसार 94,000 लोगों को तटीय और निचले इलाकों से सुरक्षित जगहों पर पहले ही शिफ्ट कर दिया गया था।
12. चक्रवात का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। पश्चिम रेलवे के मुताबिक गुजरात में बिपरजॉय प्रभावित क्षेत्रों से चलने वाली, शुरू होने वाली या समाप्त होने वाली लगभग 99 ट्रेनें रद्द या शॉर्ट-टर्मिनेटेड करनी पड़ी हैं।
13. अकेले गुजरात में नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की 18 टीमें, स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) की 12, स्टेट रोड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट की 115 टीमों के अलावा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की 397 टीमें तटीय जिलों में काम कर रही हैं।
14. गुजरात में बिपरजॉय प्रभावित तटीय जिलों में 17 जून तक मछली पकड़ने पर रोक लगा दी है। बंदरगाह बंद हैं और जहाजों को लंगर डाला गया है।
यह भी पढ़ें