राजस्थान में बिपरजॉय का कहर: घर से बाहर नहीं निकलें लोग, 48 घंटे बारिश का अलर्ट, 58 ट्रेनें रद्द

अरब सागर  से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने हर तरफ कहर मचाकर रखा हुआ है। सबसे ज्यादा असर गुजरात और महाराष्ट्र में है। वहीं राजस्थान में भी मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है।

जयपुर. गुजरात और महाराष्ट्र में तबाही मचाने वाला बिपरजॉय तूफान तेजी से राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि करीब सौ की स्पीड से वह राजस्थान की ओर आ रहा है। मौसम विभाग ने इस मामले में अलर्ट जारी किया है राजस्थान के पंद्रह से भी ज्यादा जिलों में.....। स्थानीय कलक्टर और जिला प्रशासन को भी निर्देश दिया गया है कि वे तूफान से बचने के लिए हर संभव प्रयास जांच लेवें। राजस्थान में दो दिन 16 और 17 जून को करीब चालीस से 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट है।

राजस्थान के इन जिलों में सबसे ज्यादा बिपरजॉय मचाएगा कहर

Latest Videos

मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में हालात सबसे ज्यादा खराब हो सकते हैं। इन संभाग में आने वाले बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, चूरू, जैसलमेर, पाली, नागौर, जोधपुर, सिरोही, राजसमंद समेत पंद्रह जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार चालीस घंटों तक भी बारिश होने की चेतावनी दी जा रही है। शहरों के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को ज्यादा चेताया गया है कि जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें, नहीं तो जान पर भी संकट आ सकता है।

100 किलोमीटर की रफ्तार से बिपरजॉय तूफान

बिपरजॉय तूफान राजस्थान में साठ किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर का आंधी - तूफान ला सकता है। इतनी ही गति से तेज बारिश और उसके साथ ही ओले भी गिर सकते हैं। बिजली कड़कने का भी अलर्ट है। बिपरजॉय तूफान के कारण रेलवे ने अब तक करीब 58 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। अलग अलग राज्यों से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें गुजरात और महाराष्ट्र से होकर भी गुजरती है। ऐसे में दो से तीन दिनों तक ट्रेनों के शेड्यूल को बदल दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय