
दोसा (dausa). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सड़क योजना का उद्घाटन करने के लिए कल राजस्थान के दौसा जिले में आ रहे हैं। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान तैनात कर दिया गया है। लेकिन इससे पहले शनिवार शाम अचानक दौसा जिले के कलेक्टर कमर चौधरी ने दौसा जिले में धारा 144 लगा दी है । धारा 144 का पालन रविवार सवेरे 8:00 बजे से लेकर रविवार रात 8:00 बजे तक किया जाना है। इसे लेकर हर संभव तरीके से प्रसारण कर दिया गया है।
पीएम मोदी की सुरक्षा के चलते किए गए है ये इंतजाम
बताया जा रहा है कि यह निर्णय प्रधानमंत्री की सुरक्षा बंदोबस्त को देखते हुए लिया गया है। कमर चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले और बाद तक जिले में किसी भी तरह का कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा। ड्रोन कैमरे नहीं उड़ाई जा सकेंगे। इसके अलावा लोकल पुलिस को धारा 144 के पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं ।
दिग्गज नेताओं का गढ़ है दौसा जिला
उल्लेखनीय है कि दौसा जिले से दो दिग्गज राजनेता आते हैं। जिनकी एक आवाज पर बड़ा जनसमूह एकत्रित हो जाता है। इनमें एक है सांसद किरोड़ी लाल मीणा जो कि भारतीय जनता पार्टी से हैं। वही दूसरे हैं राजस्थान के नंबर दो माने जाने वाले कांग्रेसी नेता..... वे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट है। सचिन पायलट ने इस दौरे से पहले प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा है , उसकी भी चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है ।
कलेक्टर के आदेश के चलते कैंसिल हुई सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां
दोसा जिला के कलेक्टर कमर चौधरी ने हर पहलू को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के दौरे से पहले यह धारा 144 लागू की है। इससे पहले शनिवार को ही जिले के अधिकतर सरकारी कार्मिकों का शनिवार एवं रविवार का अवकाश रद्द किया जा चुका है। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
इसे भी पढ़े- PM नरेंद्र मोदी के दौसा दौरे से पहले सचिन पायलट ने लिखा पत्र, जानिए आखिर क्या लिखा गया है इस लेटर में
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।