राजस्थान से बड़ी खबरः PM नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे से पहले क्यों लगानी पड़ गई धारा 144, कलेक्टर ने दिए आदेश

राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पीएम मोदी के आने के पहले ही जिला कलेक्टर ने धारा 144 लगा दी है। यह रविवार के सुबह 8 से रात 8 बजे तक लागू रहेगी साथ ही किसी भी बड़े आयोजन नहीं होंगे। पुलिस को इसके पालना के दिए आदेश।

दोसा (dausa). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सड़क योजना का उद्घाटन करने के लिए कल राजस्थान के दौसा जिले में आ रहे हैं। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान तैनात कर दिया गया है। लेकिन इससे पहले शनिवार शाम अचानक दौसा जिले के कलेक्टर कमर चौधरी ने दौसा जिले में धारा 144 लगा दी है । धारा 144 का पालन रविवार सवेरे 8:00 बजे से लेकर रविवार रात 8:00 बजे तक किया जाना है। इसे लेकर हर संभव तरीके से प्रसारण कर दिया गया है।

पीएम मोदी की सुरक्षा के चलते किए गए है ये इंतजाम

Latest Videos

बताया जा रहा है कि यह निर्णय प्रधानमंत्री की सुरक्षा बंदोबस्त को देखते हुए लिया गया है। कमर चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले और बाद तक जिले में किसी भी तरह का कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा। ड्रोन कैमरे नहीं उड़ाई जा सकेंगे। इसके अलावा लोकल पुलिस को धारा 144 के पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं ।

दिग्गज नेताओं का गढ़ है दौसा जिला

उल्लेखनीय है कि दौसा जिले से दो दिग्गज राजनेता आते हैं। जिनकी एक आवाज पर बड़ा जनसमूह एकत्रित हो जाता है। इनमें एक है सांसद किरोड़ी लाल मीणा जो कि भारतीय जनता पार्टी से हैं। वही दूसरे हैं राजस्थान के नंबर दो माने जाने वाले कांग्रेसी नेता..... वे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट है। सचिन पायलट ने इस दौरे से पहले प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा है , उसकी भी चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है ।

कलेक्टर के आदेश के चलते कैंसिल हुई सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां

दोसा जिला के कलेक्टर कमर चौधरी ने हर पहलू को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के दौरे से पहले यह धारा 144 लागू की है। इससे पहले शनिवार को ही जिले के अधिकतर सरकारी कार्मिकों का शनिवार एवं रविवार का अवकाश रद्द किया जा चुका है। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

इसे भी पढ़े- PM नरेंद्र मोदी के दौसा दौरे से पहले सचिन पायलट ने लिखा पत्र, जानिए आखिर क्या लिखा गया है इस लेटर में

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live