एक घोड़ी की वजह से दो गांव में 350 साल से नहीं हो रही थीं शादियां, अब उसी घोड़ी ने किया सब ठीक

राजस्थान के दौसा जिले के एक गांव में घोड़ी ने लोगों की सालों की दुश्मनी दूर कर दी। जहां लोग एक-दूसरे के घर आते जाते और विवाह नहीं करते थे, अब सब होने लगा। घोड़ी की वजह से 7 फेरे लेने के बाद भी दुल्हन मायके में अकेली रही, लेकिन दूल्हे के साथ नहीं गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 27, 2024 5:33 AM IST / Updated: May 27 2024, 01:00 PM IST

दौसा. राजस्थान भले ही आज हर क्षेत्र में आगे क्यों न बढ़ चुका हो। लेकिन आज भी यहां के ग्रामीण क्षेत्र में कई पुरानी परंपराएं और नियम चले आ रहे हैं। यहां के दौसा जिले में पिछले करीब 350 साल से गगवाना और अनंतपुरा गांव में आपस रिश्ते नहीं होते थे। गगवाना गांव के रहने वाले परशुराम जिन्हें घोड़ी वाले बाबा के नाम से जाना जाता था उनकी अनंतपुरा गांव में सगाई हुई। शादी के सभी कार्यक्रम हो गए, लेकिन विदाई होने से पहले परशुराम ने अपने ससुर से तनी खुलाई यानि बाड़े में बंधी घोड़ी देने की डिमांड की तो ससुर ने मना कर दिया।

7 फेरे होने के बाद भी दू्ल्हे के साथ नहीं रही दुल्हन

ऐसे में दूल्हा बिना दुल्हन लिए ही अपने घर पर आ गया और इसके बाद दोनों गांव में आपस में कोई भी रिश्ता नहीं हुआ। हालांकि बताया जाता है कि यह शादी टूटने के करीब 7 साल बाद रास्ते में दुल्हन को परशुराम मिल गए। और दुल्हन ने परशुराम को कहा कि मेरे पिताजी मुझे किसी दूसरे गांव के रहने वाले शख्स के साथ भेज रहे हैं। लेकिन मैंने सात फेरे तो आपके साथ लिए हैं। फिर वह दुल्हन उस दूसरे गांव के रहने वाले शख्स के साथ भी नहीं गई और जिंदगी भर अपने पीहर ही रही।

अब एक घोड़ी ने 350 साल पुरानी परंपरा निभाई

अब महेंद्र मीणा की शादी होने के बाद 350 साल पुरानी एक दूसरे गांव में रिश्ते नहीं होने वाली परंपरा टूट चुकी है। क्योंकि महेंद्र को शादी में उसके ससुराल के लोगों ने घोड़ी दे दी है। जिससे सालों पुरानी रस्म को भी निभा दिया। ऐसे में अब दोनों गांवों के बीच रिश्ते हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में ये क्या हो रहा है, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने शेयर की हृदय विदारक घटना की तस्वीर

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

15 माह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थोक महंगाई दर, आखिर क्यों अचानक हुआ ये हैरान करने वाला इजाफा
Kuwait Fire Accident : क्यों केरल में ही उतार दिए गए कुवैत में मारे गए 45 में से 31 भारतीयों के शव
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा