
बाड़मेर. राजस्थान का बाड़मेर क्षेत्र इन दिनों केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यहां पर लोकसभा चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है। इसी बीच एक बार फिर बाड़मेर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने शेयर की ये पोस्ट
क्योंकि पूर्व मंत्री अशोक गहलोत ने अपने x हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस तरह की हृदय विदारक तस्वीर आना राजस्थान सरकार की व्यवस्था पर सवाल है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री इस पर संज्ञान ले और आगे कहीं भी इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो। यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें। अपनी इस पोस्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और मुख्यमंत्री भजनलाल को मेंशन भी किया है।
पेड़ के नीचे चढ़ रही ड्रिप
जिस पोस्ट को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोस्ट किया है वह बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र की है। जो एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के द्वारा अपलोड की गई है। जिसमें एक बुजुर्ग अस्पताल के बाहर पेड़ की छांव में लेटा हुआ नजर आ रहा है। और वही उसके ड्रिप चढ़ी हुई है। हालांकि नजदीक में एक आदमी खड़ा होकर बुजुर्ग का ध्यान रखते हुए नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक इस पोस्ट को लेकर मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई
लेकिन बताया जा रहा है कि अब इस मामले को लेकर जल्द ही कार्रवाई होने वाली है। चिकित्सा विभाग इस पूरे मामले का पता लगाकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। भले ही अब मौजूदा सरकारी इस मामले में कार्रवाई कभी भी करें लेकिन सोशल मीडिया पर यह पोस्ट ट्रेंड हो रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।