सरकारी नौकरी लगने की खुशी में दौसा के टीचर ने खिलाई मिठाई, खाते ही 300 तीन सौ से ज्यादा लोग पहुंच गए अस्पताल

Published : Jun 16, 2023, 03:34 PM IST
food poisoning case in rajasthan

सार

राजस्थान के दौसा शहर से फूड प्वाइजनिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की सरकारी नौकरी लगी तो उसने गांव में दावत का आयोजन किया इसमें आए लोगों का भोजन करने के बाद ऐसी हालत बिगड़ी की 300 लोग पहुंच गए अस्पताल।

दौसा (dausa news). राजस्थान के दौसा शहर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां दावत में मिठाई खाने के बाद लोग ऐसे बीमार हुए की अस्पताल में अभी भी करीब चालीस लोग भर्ती हैं, उन सभी की हालत फिलहाल अब खतरे से बाहर है और अब शाम तक उनको अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। गुरुवार की रात से शुक्रवार सवेरे तक अस्पताल में तीन सौ से भी ज्यादा लोग भर्ती हुए थे। पुलिस, जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग तीनों मिलकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं कि आखिर मिठाई खाने से इतने लोग बीमार कैसे हो गए? पूरा मामला दौसा जिले के मुंडावर थाना इलाके में स्थित पाखर गांव का है।

दौसा के युवक की दिल्ली में लगी सरकारी नौकरी, खुशी में दी दावत

दरअसल पाखर गांव मं रहने वाले महेन्द्र कुमार बैरवा की दिल्ली में सरकारी जॉब लगी। उन्हें शिक्षक नियुक्त किया गया। उसके बाद गांव में आकर मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और साथ ही पूरे गांव को दावत पर बुलाया गया। कल शाम से लेकर रात तक करीब पंद्रह सौ से भी ज्यादा लोगों ने पुड़ी, आलू की सब्जी और बूंदी के लड्डू खाए साथ में दाल से बनने वाली कांजी बड़े भी खाए।

दौसा के ग्रामीण इलाके में 300 लोग हुए बीमार

रात करीब आठ बजे के लोगों को अचानक उल्टी होना शुरु हुआ । कुछ बच्चों को लूज मोशन होने लगे। फिर बड़ों को भी पेट दर्द और मोशन होने लगे। देखते ही देखते महवा और मंडावर के छोटे सरकारी अस्पतालों में लोग पहुंचने लगे। रात करीब दो बजे तक करीब सौ से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे। तड़के चार बजे तक इनकी संख्या दो सौ के पार हो गई। जब सीएमएचओ दौसा फूल चंद बिलोनिया को पता लगा तो वे अस्पताल पहुंचे।

प्रसाशन में मचा हड़कंप, फूड डिपार्टमेंट ने कलेक्ट किए सेंपल 

पुलिस अधिकारी आ गए। जिला कलक्ट्री से अधिकारी आ पहुंचे। खाद्य विभाग की टीम ने मौके से जाकर सैंपल उठाए हैं। सवेरे बारह बजे तक भी अस्पताल में करीब पचास लोग भर्ती थे। जांच की जा रही है खाने की किस वस्तु के खराब होने के कारण ये समस्या आई है।

इसे भी पढ़ें- तमिलनाडु में फूड प्वाइजनिंग से 3 बच्चों की मौत, 11 बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी