
डूंगरपुर। राजस्थान से युवतियां मुस्लिम कंट्रीज में जाकर बस जा रही हैं। हाल ही में अलवर की अंजू अपने पति और परिवार को छोड़कर पाकिस्तान चली गई और अपने प्रेमी से शादी रचा ली। अब ऐसा ही एक और मामला डूंगरपुर से सामने आया है। जी हां, डूंगरपुर की रहने वाली दीपिका कुवैत जाकर नजीरा बन गई है। अपने से कम उम्र के लड़के के साथ रह रही दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
दो बच्चों की मां है दीपिका
डूंगरपुर जिले के ग्रामीण इलाके में रहने वाली 2 बच्चों की 35 वर्षीय मां दीपिका पिछले 5 साल से गुजरात के बनासकांठा क्षेत्र में रहने वाले इमरान नाम के लड़के के संपर्क में थी। दीपिका की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी और शादी के बाद से ही उसका पति मुंबई काम करने चला गया था। दीपिका के एक बेटा (12) और बेटी (8) है।
ये भी पढ़ें. पाकिस्तान गई अंजू की बढ़ेंगी मुश्किलें, पहले पति को तलाक दिए बिना रचाई शादी, अलवर में FIR दर्ज
इलाज का बहाना बनाकर प्रेमी से मिलने गुजरात जाती थी दीपिका
पिछले चार-पांच साल से इलाज कराने के नाम पर दीपिका गुजरात जाती थी। पिछले दिनों जब वह गुजरात गई तो वापस नहीं लौटी। उसने अपने पति को बुर्के में एक फोटो भेजी और कहा अब वह वापस नहीं लौटेगी। वहीं पुलिस ने भी मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कर ली है। दीपिका की तलाश की जा रही है। हालांकि दीपिका का प्रेमी संग कुवैत में होना बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर दीपिका ने डाला वीडियो
अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है जब दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है। उसमें वह बुर्के में दिख रही है और उसने कहा है कि उसने अपना नाम बदल लिया है। अब उसका नाम नजीरा है। उसने कहा कि वह अपने परिवार के साथ बहुत परेशान थी। वह 10 साल से अपने बच्चों के कारण सब सह रही थी, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं कर पा रही। इसलिए घर छोड़कर चली गई हूं।
ये भी पढ़ें. पाकिस्तान में जागी अंजू की देशभक्ति, 15 अगस्त पर कुछ इस अंदाज में शेयर किए पोस्ट
वीडियो में प्रेमी इमरान का कोई जिक्र नहीं
वीडियो में उसने प्रेमी इमरान के बारे में कोई बातचीत नहीं की है। करीब 4 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद परिवार के साथ पुलिस भी हैरान है। पुलिस का कहना है कि दीपिका जो अब नजीरा बन चुकी है उससे यह वीडियो जबरन बनवाया गया है या उसने खुद वीडियो बनाया है, यह जांच का विषय है।
पति ने लगाए धर्म परिवर्तन के आरोप
दीपिका के पति का आरोप है कि इमरान ने दीपिका का जबरन धर्म परिवर्तन कराया है और वह उसे टॉर्चर कर रहा है। दीपिका मजबूरी में उसके साथ रह रही है। पुलिस आरोपी इमरान को गिरफ्तार करे और दीपिको को भी लेकर आए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।