आखिर क्यों करोड़ों के जेवर पहनकर कैटवॉक करती है महिलाएं, देखने दुनियाभर से आते हैं लोग...देखें फोटोज

विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आयोजन आज से राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हो गया है। इस मरू महोत्सव में देशी-विदेशी सैलानी पहुंच रहे हैं। यह डेजर्ट फेस्टिवल तीन दिनों तक चमकीली रेत पर होता है। जैसलमेर जिला की कलेक्टर टीना डाबी ने इसकी औपचारिक शुरुआत की।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 3, 2023 1:47 PM IST / Updated: Feb 03 2023, 07:33 PM IST

16

जैसलमेर (राजस्थान). उत्सव और आयोजन की धरती यानी राजस्थान । हर सप्ताह कोई ना कोई बड़ा आयोजन किसी ना किसी शहर में ऐसा राजस्थान में ही संभव है। राजस्थान के जैसलमेर जिले में अब मरू महोत्सव यानी डेजर्ट फेस्टिवल चल रहा है। तीन,  चार और 5 तारीख तक चलने वाले इस फेस्टिवल में देश-विदेश से सैलानी आते हैं और सोने के जैसी चमकती रेत पर तरह-तरह के आयोजन देखते हैं ।

26

आज इस मरू महोत्सव में जो आयोजन हुए उसमें पाली जिला और बीकानेर जिले के रहने वाले युवक और युवती प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किए गए । पाली जिले के रहने वाले गणपत सिंह मिस्टर डेजर्ट चुने गए और बीकानेर की रहने वाली गरिमा विजय को मिस मूमल चुना गया । डेजर्ट फेस्टिवल में मिस्टर डेजर्ट और मूमल का तमगा मिलना अपने आप में प्रतिष्ठा की बात है । 

36

फेस्टिवल में पहली बार मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता भी हुई।  इस प्रतियोगिता में तरुणा उज्जवल ने मिसेज जैसलमेर का ईनाम अपने नाम किया । वह प्रथम स्थान पर रही । जैसलमेर जिले के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में विदेशी मेहमानों में ने भी जम कर हिस्सा लिया।

46

वहीं इस फेस्टिवल में  घुड़सवारी की गई।  पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता की गई । अलग-अलग तरह के राजस्थानी खेल खेले गए । प्रतियोगिता में शामिल होने वाली महिलाएं लाखों करोड़ों रुपयों के सोने के जेवर पहने हुए दिखाई दी । नथ से लेकर नौलखा हार तक महिलाओं के गले में सजता दिखाई दिया।

56

प्रतियोगिता का आयोजन जैसलमेर जिला की कलेक्टर टीना डाबी ने किया।  डाबी ने प्रतियोगिता से पहले शोभायात्रा का स्वागत किया और उसके बाद आयोजन शुरू हुए । 3 दिन चलने वाले इस मरू महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं । हालांकि आज होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों की संख्या कुछ कम रही है।  

66

राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में आज शाम को म्यूजिकल नाइट होगी । इसमें सलीम सुलेमान की जोड़ी जैसलमेर के इस आयोजन को चार चांद लगाएगी।  टीना डाबी ने खासतौर पर सलीम सुलेमान को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos