जैसलमेर (राजस्थान). उत्सव और आयोजन की धरती यानी राजस्थान । हर सप्ताह कोई ना कोई बड़ा आयोजन किसी ना किसी शहर में ऐसा राजस्थान में ही संभव है। राजस्थान के जैसलमेर जिले में अब मरू महोत्सव यानी डेजर्ट फेस्टिवल चल रहा है। तीन, चार और 5 तारीख तक चलने वाले इस फेस्टिवल में देश-विदेश से सैलानी आते हैं और सोने के जैसी चमकती रेत पर तरह-तरह के आयोजन देखते हैं ।