भक्तगण ध्यान दें! 2 दिन के लिए बंद रहेंगे खाटूश्याम दर्शन, जानिए क्या है कारण...

Published : Nov 02, 2023, 11:19 AM ISTUpdated : Nov 02, 2023, 11:21 AM IST
Baba Khatushyam Temple

सार

राजस्थान के बाबा खाटूश्याम के भक्तों के लिए जरूरी खबर है। बाबा का दरबार 8 घंटे के लिए बंद होगा। मंदिर 7 नवंबर की रात 10 बजे बंद होगा जो अगले दिन 8 नवंबर की शाम 5:30 बजे वापस खोला जाएगा।

सीकर. केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में शीश के दानी और लगातार के नाम से प्रसिद्ध खाटू कस्बे के बाबा श्याम का मंदिर करीब 15 घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रहने वाला है। जो 7 नवंबर की रात को बंद होगा और 8 नवंबर की शाम खुलेगा। ऐसे में मंदिर बंद रहने के दौरान कोई भी श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेगा।

7 नवंबर की रात से बंद और अगले दिन शाम को खुलेगा

मंदिर 7 नवंबर की रात 10 बजे बंद होगा जो अगले दिन 8 नवंबर की शाम 5:30 बजे वापस खोला जाएगा। 5:30 बजे मंदिर खुलने के साथ ही भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच सकेंगे। मंदिर को बंद करने का कारण दीपावली का त्यौहार है क्योंकि दीपावली के त्यौहार के पहले मंदिर की साफ सफाई की जाती है। ऐसे में यह संभव नहीं कि श्रद्धालुओं के दर्शन के दौरान यहां सफाई हो सके। जिसके चलते मंदिर कमेटी में यह निर्णय लिया है।

जानिए क्यों बंद होगा बाबा खाटूश्याम का दरबार

वही मंदिर कमेटी ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि इस बार 14 नवंबर को दीपावली के बाद बाबा खाटूश्याम को अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा और गोवर्धन पूजा की जाएगी। वही आपको बता दे कि यह पहला मौका नहीं है जब बाबा खाटू श्याम के मंदिर को दर्शनों के लिए बंद किया गया हो। महीने में औसत एक बार बाबा श्याम का तिलक होने के चलते या श्रृंगार होने के चलते भी मंदिर को बंद कर दिया जाता है।

करोड़ों श्रद्धालु आते हैं दर्शन करने

राजस्थान के इस प्रसिद्ध मंदिर में हर साल करोड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते है। यहां फागुन माह में बाबा श्याम का एक भव्य मेला आयोजित होता है जिसमें ही 50 लाख से ज्यादा लोग बाबा के दर पर शीश नवाने के लिए पहुंचते हैं। वही 23 नवंबर को बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव आने वाला है। इस दौरान भी मंदिर में भव्य आयोजन होंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

16 सीटर जीप में सवार हुए 60 लोग, राजस्थान का यह जोरदार वीडियो देख लोग हैरान-Watch
गुड न्यूज: इस राज्य में 1000 युवाओं को पुलिस की नौकरी, आज ही मिलेंगे नियुक्ति पत्र