
अलवर। राजस्थान के अलवर में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा था। वह बाबा बालनक नाथ के बुलावे पर आए थे। आज बाबा बालक नाथ ने तिजारा सीट से नामांकन किया था। बाबा बालक नाथ ने योगी आदित्यनाथ को नामांकन दाखिल करने के लिए साथ चलने का न्यौता दिया था। इस दौरान आयोजित सभा में योगी आदित्यनाथ ने सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि सीएम हाउस अब फतवा हाउस बन चुका है जहां से सनातन धर्म के विरोध में ही ऐलान किए जाते हैं।
सनातन धर्म के खिलाफ क्यों है कांग्रेस…
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार पता नहीं सनातन धर्म के खिलाफ क्यों हो गई है। यहां सीएम हाउस से हिन्दुओं के हर धार्मिक कार्यक्रमों पर सख्त कानून लागू कर दिए जाते हैं। धार्मिक यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिए जाते हैं, आयोजनों में भक्तिगीतों और प्रभु राम के जयकारों पर भी रोक लगा दी जाती है।
देश में एकमात्र समस्या कांग्रेस है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में एकमात्र समस्या है कांग्रेस। आज तक इनकी गलतियों को दुरुस्त करने में लगी है भाजपा की सरकार। कांग्रेस ने जनता को हमेशा छला है। कांग्रेस ने कभी राम मंदिर, कश्मीर में धारा 370 की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश नहीं की, लेकिन मोदी सरकार ने इन समस्याओं को न सिर्फ उठाया बल्कि अंजाम तक लेकर गई।
पढ़ें राजस्थान कांग्रेस ने जारी की खास लिस्ट, सचिन पायलट को मिली ये जिम्मेदारी
कन्हैयालाल मर्डर केस पर भी किया कटाक्ष
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड सरकार की विफलता का सबूत है। अगर ऐसी घटना यूपी में हो जाती तो हत्यारों का क्या अंजाम होता ये लोगों को बतानी की जरूरत नहीं है। राजस्थान में भी यूपी के जैसा ही शासन लाया जाएगा। अपराधियों में तब सरकार और प्रशासन का डर होगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।