तंजानिया से पढ़ाई करने आई लड़की जयपुर में कैसे बन गई ड्रग सप्लायर? नर्क बना रही थी स्टूडेंट्स की जिंदगी

Published : Nov 01, 2023, 10:25 PM ISTUpdated : Nov 02, 2023, 11:02 AM IST
arrested

सार

जयपुर में पुलिस ने तंजानिया से आई एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती के पास से 7 ग्राम कोकीन और कैश बरामद हुआ है। 

जयपुर। तंजानिया से भारत में पढ़ाई करने आई एक युवती ड्रग सप्लायर बन गई। युवती विदेश से ड्रग्स लाकर कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच सप्लाई करती थी। जयपुर पुलिस को सूचना मिली तो उसने युवती को ट्रैप किया और उसे ड्रग्स सप्लाई करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। युवती के पास से 7 ग्राम कोकीन के साथ 43 हजार रुपये कैश भी बरामद हुए हैं। 

तंजानिया से पढ़ाई करने आई थी रानिया अली कैरो
तंजानिया से पढ़ाई करने के लिए राजस्थान के जयपुर आई युवती रानिया अली कैरो युवाओं को नशे का लती बना रही थी। युवती आई तो पढ़ाई करने के लिए थी लेकिन वह ड्रग्स सप्लायर बन गई। वह विदेश से ड्रग्स लाकर कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच सप्लाई करती थी। 

पढ़ें चुनाव से पहले राजस्थान में शराब और नोटों की बाढ़, इंटरस्टेट चार तस्कर गिरफ्तार

साउथ अफ्रीका से लाती थी कोकीन
युवती जयपुर में स्टूडेंट्स को काफी समय से कोकीन और अन्य नशीले पदार्थ सप्लाई कर रही है। वह चोरी से विदेश से ड्रग्स लेकर आती थी। युवती ज्यादातर साउथ अफ्रीका से ड्रग्स लेकर आती थी। युवती महंगे दामों पर स्टूडेंट्स को नशे का सामान सप्लाई करती थी।

पढ़ें राजस्थान में बह रहा शराब का दरिया, 10 दिन में पकड़ी गई इतने करोड़ की वाइन

लुधियाना और जयपुर में भी जाती थी ड्रग्स बेचने
तंजानिया की यह महिला तस्कर पंजाब के लुधियाना और जयपुर के कई इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी। महिला ने बताया कि वह अलग-अलग देशों से नशीले पदार्थ लाकर सप्लाई करती थी। महिला के संपर्क में कई हाईप्रोफाइल लोगों के होने की भी जानकारी मिली है।

10 हजार रुपये प्रति ग्राम बेचती थी ड्रग्स
तंजानिया से आई महिला तस्कर 10 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से ड्रग्स बेचती थी। कई बड़े ड्रग्स स्मगलर भी महिला के संपर्क में हैं। पुलिस महिला तस्कर और उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।  

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply
मकर संक्राति पर इस शहर के लोगों के लिए बुरी खबर, पतंगबाजी पर रोक, वजह चायनीज मांजा नहीं