सार

राजस्थान में चुनाव से पहले बड़ी मात्रा में अवैध शराब और नोटों की गड्डियां पकड़ी जा रही हैं। 10 दिन में पुलिस ने 6 करोड़ रुपये की शराब पकड़ी है।

जयपुर। राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव में शराब और पैसा बड़ी मात्रा में मिल रहा है। चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी राजस्थान में कुछ दिनों में ही पुलिस ने दो लाख लीटर से ज्यादा शराब बरामद की है। जानकारों की माने तो यह अवैध शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही थी। यह शराब पिछले 10 दिन के दौरान पुलिस ने अलग-अलग जिलों से पकड़ी है। ॉ

6 करोड़ से ज्यादा की शराब पकड़ी
पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इसमें अधिकतर मात्रा अंग्रेजी शराब की है जो हरियाणा और पंजाब में निर्मित हुई है। राजस्थान में आज से पहले इतनी अवैध शराब कभी बरामद नहीं की गई है।

दौसा से सबसे ज्यादा शराब बरामद
नोडल अफसर बनाए गए आईपीएस अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 3 सप्ताह में ही काफी ज्यादा अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। इस अभियान को मदिराघर नाम दिया गया है। सबसे ज्यादा शराब राजस्थान के सबसे संवेदनशील जिले यानी दौसा से पकड़ी गई है। वहां से करीब 1 करोड़ रुपए की शराब बरामद की गई है। सिरोही जिले से भी एक करोड रुपए से ज्यादा की शराब पकड़ी गई है। 10 दिन से लगातार हर दिन करीब 20 लाख रुपए की शराब बरामद की जा रही है।

टैंकरों में छिपाकर लाई गई शराब
आईपीएस अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि गंगानगर जिला, जैसलमेर और नागौर जिले में भी प्रभावी कार्रवाई की गई है। यह शराब अलग-अलग टैंकरों में अलग-अलग जगह पर पकड़ी गई है। कुछ टैंकरों में आलू की बोरी के नीचे, तो कुछ में खाद के नीचे से शराब मिली है। अलग-अलग जगह पर बरामदगी के लिए लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल फोर्सज भी तैनात की गई है।

पढ़ें राजस्थान में गाड़ियां भर-भरकर कहां से आ रहे नोट, अब यहां कार में मिले ढाई करोड़ रुपये

250 करोड़ से ज्यादा अवैध शराब, सोना-चांदी, कैश बरामद
राजस्थान में पिछले 10 दिन में अलग-अलग एजेंसियों ने मिलकर 250 करोड़ रुपए से भी ज्यादा अवैध शराब, नशा, सोना चांदी और पैसा बरामद किया है। पिछले चुनाव की तुलना में यह अभी से ही 5 गुना ज्यादा हो चुका है। अभी चुनाव में पूरे 25 दिन से भी ज्यादा का समय बाकी है। ऐसे में ढाई सौ करोड़ का यह फिगर 1000 करोड़ तक पहुंच सकता है।