धौलपुर में 7 साल की बच्ची को ट्राले से रौंदा, मासूम की लाश के कर दिए कई टुकड़े

राजस्थान के धौलपुर में एक बार फिर बजरी माफियाओं का आतंक देखने को मिला है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने 7 साल की बच्ची को कुचल दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 22, 2024 8:46 AM IST

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में बजरी माफियाओं की गतिविधियों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना रविवार सुबह निहालगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में घटी, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने 7 साल की बच्ची को बीच सड़क रौंद दिया। बच्ची, जिसका नाम पूर्णिमा था, अपने घर के सामने खेल रही थी। बजरी माफिया वापस लौटते समय उसे टक्कर मारने के बाद बुरी तरह से घायल कर दिया। इसके अलावा, ट्रैक्टर ने कॉलोनी में खड़ी दो बाइकों को भी चपेट में ले लिया।

मासूम को इतनी बुरे तरीके से कुचला…हो गई कई टुकड़े

Latest Videos

घटना के बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर और बाइकों को कब्जे में ले लिया। लेकिन बजरी माफिया मौके से फरार हो गए। बच्ची को इतनी बुरी तरह से कुचला गया कि उसके शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। ‌

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी नहीं हो रहा पालन

पुलिस ने घटना के तुरंत बाद नाकाबंदी की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

लोगों को सता रहा अपनी जान का डर

उल्लेखनीय है कि जिले में चंबल बजरी के अवैध परिवहन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद पुलिस नाकाम साबित हो रही है। हालांकि पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है, लेकिन बजरी परिवहन पर अंकुश लगाना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। ऐसे में स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल बन गया है।

पास में है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बंगला

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन इलाकों में हर रोज अवैध रूप से बजरी भरकर ट्रैक्टर और ट्रक दौड़ लगाते हैं। लोकल पुलिस को हर बात की जानकारी है । राजनीतिक स्तर पर भी नेताओं को पूरे घटनाक्रम के बारे में पता है । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बंगला भी यहीं पर है, लेकिन उसके बावजूद भी रेत माफिया किसी से नहीं डरता। बच्चों से लेकर बड़ों तक की जान हर दिन खतरे में बनी रहती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh