राजस्थान में सांप ने डसा और भाई-बहन की मौत, परिवार नहीं करता ये गलती तो बच जाते उनके बेटा-बेटी

 

राजस्थान में झाड़-फूंक के नाम पर इलाज को लेकर हुई मौतों के लगातार मामले आ रहे हैं। अब एक घटना धौलपुर से सामने आई है। जहां सांप के भाई-बहन के काटने से दोनों की मौत हो गई। परिवार वाले इलाज कराने की बजाए झाड़-फूंक करवाने ले गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 31, 2023 7:22 AM IST / Updated: Jul 31 2023, 02:26 PM IST

धौलपुर. राजस्थान भले ही आज विकास के नए आयाम क्यों न स्थापित कर रहा हो। यहां बड़े शहरों की तरह मेडिकल सेक्टर में अलग-अलग मुकाम हासिल क्यों न कर लिए गए हो लेकिन उसके बाद भी राजस्थान में अभी तक इलाज के नाम पर अंधविश्वास जारी है। जो लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के धौलपुर जिले से सामने आया है। जहां केवल अंधविश्वास के चक्कर में एक भाई बहन की जान चली गई।

आंगन में खेल रहे थे भाई-बहन, तभी आ गया जहरीला कोबरा

Latest Videos

दरअसल, धौलपुर जिले के कौलारी इलाके के खरगपुर गांव में गजन सिंह नाम के युवक का 3 साल का बेटा यादव और उसकी बहन गुड्डी जिसकी उम्र करीब 4 साल थी वह अपने घर के आंगन में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक एक जहरीला सांप वहां आ गया जिसने दोनों बहन भाइयों को डस लिया।

सांप डसने पर हॉस्पिटल की बजाए झाड़-फूंक करवाने ले गया परिवार

जब परिवार वालों को इस पूरे मामले का पता चला तो पहले तो परिवार के लोगों ने लाठी से वार करके सांप को मार दिया। लेकिन अपने बच्चों को हॉस्पिटल ले जाने की बजाय घर पर ही रखा और किसी स्थानीय जानकार से झाड़-फूंक करने वाले से उनका इलाज करवाते रहें लेकिन हुआ क्योंकि दोनों बच्चों के शरीर में जहर फैलने लगा और उनके मुंह से झाग निकलना शुरू हो गए। थोड़ी देर बाद ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया।

इस एक गलती से हो रही कई लोगों की मौत

राजस्थान में झाड़-फूंक के नाम पर इलाज को लेकर हुई मौत का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले राजस्थान के कई आदिवासी इलाकों में ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं। सरकार भी ऐसे इलाकों में चिकित्सा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाती है ऐसे में मजबूर होकर लोगों को झाड़-फूंक करने वाले लोगों या फिर झोलाछाप डॉक्टरों के झांसे में आना पड़ता है।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में बारिश की वजह से भाई-बहन की मौत, एक साथ बेटा और बेटी की लाश देख सदमे में पूरा परिवार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ