महंगी पड़ गई धौलपुर के परिवार को सरपंच से दुश्मनीः खिड़की में से 9 महीने की बच्ची और मां को मार दी गोली, मौत

Published : Jun 15, 2023, 08:30 PM IST
crime in rajasthan

सार

धौलपुर शहर में सनसनीखेज वारदात हुई। एक परिवार को अपने ही गांव के सरपंच से दुश्मनी करना भारी पड़ गया। आरोपी ने 9 महीने की बेटी सहित मां को मारी गोली। दोनों की मौके पर ही मौत। शहर में मच रहा कोहराम, कई थानों की पुलिस मौके पर। आरोपी की हो रही तलाश।

धौलपुर (dholpur news). धौलपुर शहर से बड़ी खबर है । 9 महीने की बच्ची और 25 साल की उसकी मां की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों के पेट में गोली मार दी गई। जिस समय यह फायरिंग हुई उस समय बच्ची का पिता पास के कमरे में मौजूद था, लेकिन उसे इसका अंदाजा नहीं था। गोली खिड़की में से उस समय मारी गई जब मां और बेटी दोनों खिड़की के नजदीक पलंग पर सो रहे थे। दोनों के शरीर से बिल्कुल सटाकर गोली मारी गई। गोली दोनों के आर पार हो गई और जमीन में जा घुसी। घटना धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के पूंठ गांव की है।

धौलपुर के राजाखेड़ा थाने में हुई शॉकिंग वारदात

गांव में रहने वाले बनवारी लाल के घर में यह वारदात हुई। बनवारीलाल, 25 साल की उसकी पत्नी सीमा और 9 महीने की बेटी घर में सो रहे थे। सीमा और 9 महीने की बच्ची एक पलंग पर सो रहे थे और नजदीक ही दूसरे पलंग पर बनवारीलाल सो रहा था । बनवारी लाल ने पुलिस को बताया कि तड़के करीब 4:00 बजे कुछ लोग खिड़की के नजदीक दिखे, उनके हाथ में बंदूक थी। उनको देखकर डर के मारे वह अंदर वाले कमरे में चला गया। कुछ देर बाद फायरिंग की आवाज हुई।

धौलपुर में मासूम बच्ची और मां को मारी गोली हुई मौत

पता चला कि उन्होंने पत्नी और बच्चे की जान ले ली। उनके जाने के बाद जब बनवारीलाल बाहर निकला और शोर-शराबा किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसके बाद हंगामा मच गया। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची तो पता चला कि यह सारी घटना गांव की महिला सरपंच के भाई के द्वारा अंजाम दी गई है।

बहन को छेड़ने पर सरपंच के परिवार से हुआ था विवाद

बनवारी लाल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सरपंच के भाई हजारीलाल, पप्पू , थान सिंह , भगवानदास और अन्य से उसका विवाद चल रहा है। इन लोगों ने मिलकर बनवारी लाल की बहन से छेड़छाड़ की थी, तो बनवारी लाल ने ने चुनौती दी थी और दोबारा ऐसा करने से ताकीद किया था। इसी बात पर उस समय झगड़ा हुआ, लेकिन गांव के लोगों ने मामला शांत करवा दिया। उसी का बदला लेने के लिए अब हजारीलाल, पप्पू, थान सिंह और कुछ अन्य लोगों ने बनवारी लाल के घर में हमला कर दिया और उसकी पत्नी और बेटी की जान लेगी।

5 थानों की राजस्थान पुलिस घटनास्थल पर तैनात

इस घटना के बाद से गांव में माहौल खराब है। आसपास के 5 थानों की पुलिस गांव में तैनात है। दोपहर में गांव के लोगों ने सरपंच के घर पर हमला कर दिया। उसके घर में तोड़फोड़ कर दी और गाड़ी को आग लगाने की कोशिश की। पता चला कि सरपंच का परिवार घर में ताला लगाकर फरार है। बनवारी लाल ने पुलिस को बताया की गांव की सरपंच महिला है। उसका नाम गुलाब देवी है। 3 साल पहले उसकी शादी उत्तर प्रदेश में हो चुकी है। तभी से उसका भाई हरजी लाल, पप्पू और अन्य लोग सरपंची चला रहे हैं । गांव में इन लोगों का दबदबा है और जो इनकी बात नहीं मानता उस पर यह लोग मिलकर हमला कर देते हैं।

इस घटनाक्रम के बाद से पुलिस ने पूरे जिले में सरपंच और उसके परिवार की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है। एक टीम को उत्तर प्रदेश की भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें- पुलिसवाले की मौत वाली मोहब्बत: आधी रात को गर्लफ्रेंड और पिता को मारी गोली, फिर खुद ट्रेन के आगे कदू गया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी