पुलिसगिरी के बाद अब नेतागिरी करना चाहते हैं राजस्थान के ये एसएचओ, वर्दी में लगाया पोस्टर तो एसपी ने की कार्रवाई

राजस्थान  में धौलपुर निवासी एक पुलिस इंस्पेक्टर ने भाजपा से विधायक के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। एसआई ने क्षेत्र में वर्दी पहने हुए पोस्टर भी लगा दिए हैंस जिसमें भाजपा से जुड़े लोगों की तस्वीर है।

जयपुर। राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है। कांग्रेस और भाजपा लगातार अपने प्रत्याशियों के लिए मंथन में जुटी हुई है। इसी बीच प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है। प्रदेश से एक सब इंस्पेक्टर ने भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी जताई है।

पोस्टर लगाने पर एसपी ने किया लाइन हाजिर
खास बात ये है कि सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह भास्कर ने खुद के पोस्टर में भाजपा के लोगों के साथ वर्दी वाली तस्वीर लगा दी। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। मामला जानकारी में आने के बाद एसपी मृदुल कच्छावा ने सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह भास्कर को लाइन हाजिर कर दिया है।

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान कांग्रेस में यह क्या हो रहा: टिकट के लिए नेताओं में जमकर चले लात-घूंसे...देखिए वीडियो

धौलपुर की बसेड़ी से भाजपा के टिकट पर लड़ना चाहते हैं चुनाव
प्रेम सिंह भास्कर वैर थाने के SHO हैं। वह धौलपुर जिले के मानिया थाना इलाके के कुसेड़ा गांव के रहने वाले हैं। प्रेम सिंह भास्कर धौलपुर की बसेड़ी विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके लिए पार्टी ने उन्हें अपने पैनल में शामिल भी किया है। भास्कर के परिवार के कई लोग भारतीय जनता पार्टी में अनेक पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। 

वीआरएस के लिए पुलिस डिपार्टमेंट में दी अर्जी
लाइन हाजिर होने के बाद प्रेम सिंह भास्कर ने अपनी सेवानिवृत्ति लेने के लिए एक लेटर पुलिस विभाग को भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें विभाग में सेवा देते हुए 34 साल का समय हो चुका है अब वह बुजुर्ग हो गए हैं। ऐसे में वह अब समाज की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसलिए उन्हें वीआरएस दिया जाए। हालांकि अभी अप्लीकेशन पर विचार किया जा रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh