
जयपुर। राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है। कांग्रेस और भाजपा लगातार अपने प्रत्याशियों के लिए मंथन में जुटी हुई है। इसी बीच प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है। प्रदेश से एक सब इंस्पेक्टर ने भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी जताई है।
पोस्टर लगाने पर एसपी ने किया लाइन हाजिर
खास बात ये है कि सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह भास्कर ने खुद के पोस्टर में भाजपा के लोगों के साथ वर्दी वाली तस्वीर लगा दी। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। मामला जानकारी में आने के बाद एसपी मृदुल कच्छावा ने सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह भास्कर को लाइन हाजिर कर दिया है।
पढ़ें राजस्थान कांग्रेस में यह क्या हो रहा: टिकट के लिए नेताओं में जमकर चले लात-घूंसे...देखिए वीडियो
धौलपुर की बसेड़ी से भाजपा के टिकट पर लड़ना चाहते हैं चुनाव
प्रेम सिंह भास्कर वैर थाने के SHO हैं। वह धौलपुर जिले के मानिया थाना इलाके के कुसेड़ा गांव के रहने वाले हैं। प्रेम सिंह भास्कर धौलपुर की बसेड़ी विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके लिए पार्टी ने उन्हें अपने पैनल में शामिल भी किया है। भास्कर के परिवार के कई लोग भारतीय जनता पार्टी में अनेक पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
वीआरएस के लिए पुलिस डिपार्टमेंट में दी अर्जी
लाइन हाजिर होने के बाद प्रेम सिंह भास्कर ने अपनी सेवानिवृत्ति लेने के लिए एक लेटर पुलिस विभाग को भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें विभाग में सेवा देते हुए 34 साल का समय हो चुका है अब वह बुजुर्ग हो गए हैं। ऐसे में वह अब समाज की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसलिए उन्हें वीआरएस दिया जाए। हालांकि अभी अप्लीकेशन पर विचार किया जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।