जल जीवन मिशन घोटाला: राजस्थान में ईडी ने 12 जगहों पर की रेड, मंत्री के करीबियों पर लटकी तलवार

जलजीवन मिशन घोटाले को लेकर ईडी शिकंजा कसते जा रही है जिससे गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी ने आज जयपुर, उदयपुर समेत कई जिलों में रेड कर साढ़े 8 किलो सोना बरामद किया है।

जयपुर। राजस्थान में इस बार साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन ईडी की रेड गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। सीएम के खास माने जाने वाले मंत्री महेश जोशी के जल विभाग पर आफत आ पड़ी है। महेश जोशी पीएचईडी (PHED) के मंत्री है और इसी विभाग के कर्मचारियों और अफसरों पर ईडी ने रेड डाली है। कुछ बाहरी लोग भी ईडी के राडार पर हैं जिनमें से दो प्रॉपर्टी डीलर हैं। एक तो मंत्री महेश जोशी के करीबी दोस्त भी हैं। जानकारों का कहना है केस में बड़े खुलासे हुए तो आंच मंत्री तक भी आ सकती है।

जयपुर, उदयपुर समेत अन्य जिलों में 12 जगह ईडी की रेड
ईडी ने आज जयपुर, उदयपुर समेत प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में करीब 12 जगहों पर छापे मारे। इस छापेमारी के दौरान एक दलाल के ठिकानों पर लॉकर्स से आठ किलो सोना बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब पौने पांच करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। दलाल का नाम ओपी विश्वकर्मा है। 

Latest Videos

पढ़ें. ईडी की रेड में यहां मिले नोटों के बंडल और सोने के बिस्किट

मंत्री के करीबी के यहां भी रेड
दलाल के अलावा एक रिटायर आरएएस अफसर के लॉकर्स से एक किलो पांच सौ ग्राम गोल्ड बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए से ज्यादा है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी कारोबारी संजय बडाया के यहां भी रेड डाली गई है। संजय बडाया मंत्री जोशी के बेहद खास दोस्त हैं।

पढ़ें.  जल जीवन मिशन में घोटाला: राजस्थान के जयपुर और अलवर में ईडी की रेड, पाइपलाइन बिछाने में किया ‘खेल’

रडार पर कई और लोग
इसके अलावा अन्य कुछ संदिग्धों के यहां भी रेड कर जांच चल रही है। इस केस में ईडी ने रिटायर्ड आरएएस महेश मित्तल, प्रॉपर्टी कारोबारी संजय बडाया, प्रॉपर्टी डीलर कल्याण सिंह काव्य, एक्सईएन विशाल सक्सेना समेत कुछ को राडार पर ले रखा है। इनकी भूमिका सामने आने पर इन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। 

11 दिन पहले भी की थी रेड
आज से 11 दिन पहले भी ईडी ने आसपास के जिलो में रेड की थी। इस दौरान इन संदिग्धों के यहां से करीब दो करोड़ तीस लाख से ज्यादा कैश और एक किलो सोना बरामद किया था। गहलोत सरकार के बेहद खास सीनियर आईएएस सुबोध अग्रवाल से भी ईडी कभी भी पूछताछ कर सकती है। वे इस डिपार्टमेंट से जुड़े रह चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार