राजस्थान बंद पेट्रोल पंप: कब खुलेंगे कोई पता नहीं...गाड़ी टैंक पर ही छोड़कर जा रहे लोग

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पंप के संचालकों ने हड़ताल शुरू कर दी है। फ्यूल टैंक की बंद स्ट्राइक ने आम जनजीवन को ठप कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मीडिया ने इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने सारा ठीकरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फोड़ दिया।

जयपुर, राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। उसके बावजूद भी पेट्रोल और डीजल की दाम को लेकर राजस्थान के पेट्रोल डीजल पंप संचालकों ने स्ट्राइक कर दी है। स्ट्राइक का आज पहला दिन है । आज सवेरे 10 बजे से शाम 6:00 बजे तक पेट्रोल नहीं बेचा गया । कल भी सवेरे 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक पेट्रोल पंप हड़ताल पर रहेंगे, पेट्रोल नहीं बिकेगा । उसके बाद 15 तारीख यानी शुक्रवार से अनिश्चितकाल के लिए पेट्रोल पंप बंद कर दिए जाएंगे ।

सीएम गहलोत ने सारा ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ा

Latest Videos

इतना होने के बावजूद भी आज जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मीडिया ने इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने सारा ठीकरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फोड़ दिया। सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार दाम बढ़ाए जा रही है । इससे राज्य सरकारों को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को भी नुकसान हो रहा है । उन्होंने कहा कि एक्साइज में राज्यों का हिस्सा होता है, उसे अब केंद्र सरकार ने खत्म कर दिया है। इसके अलावा स्पेशल एक्साईज ड्यूटी, एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और सेज यह तीन नए टैक्स लगा दिए हैं । जिनमें राज्यों का कोई हिस्सा नहीं होता। यह सब कुछ केंद्र सरकार के खातों में जाता है । इस कारण राज्यों में पेट्रोल डीजल महंगा होता जा रहा है । राजस्थान में भी इसी कारण पेट्रोल डीजल महंगा है, क्योंकि केंद्र सरकार ने ऐसा कर रखा है।

कच्चे तेलों के दाम में भारी गिरावट के बाद भी कम नंही किए रेट

गहलोत ने कहा कि हम ₹500 में सिलेंडर दे रहे हैं , जबकि केंद्र सरकार ने सिर्फ ₹200 कम किए हैं। केंद्र सरकार खुद ₹500 में सिलेंडर दे सकती है । गहलोत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों के दाम में भारी गिरावट होने के बावजूद भी केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दम नहीं घटाएं । गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान की तुलना पंजाब और हरियाणा से करती है , वहां पेट्रोल के दाम कम है।‌ जबकि हम हमारे पेट्रोल के दामों की तुलना मध्य प्रदेश से करते हैं वहां पर पेट्रोल के दाम हमसे ज्यादा है।‌ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर में कोटा जिले में ऑक्सीजोन पार्क के उद्घाटन के समय मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

पंप मालिकों ने सीएम गहलोत को दी चेतावनी

उधर राजस्थान की पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री ने राजस्थान में पेट्रोल डीजल के दाम नहीं घटाएं तो वे लोग 15 सितंबर से अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे। राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल डीजल के रेट ज्यादा है, इससे भारी नुकसान हो रहा है।‌ एक तो यहां के वाहन दूसरे राज्यों में जाकर पेट्रोल भरवा कर ला रहे हैं , दूसरा ऐसा करने से हमारा कमीशन कट रहा है ।‌उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर 13 सितंबर यानी आज से पेट्रोल डीजल संचालकों ने पेट्रोल पंप बंद कर दिए हैं। इससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जल जीवन मिशन घोटाला: राजस्थान में ईडी ने 12 जगहों पर की रेड, मंत्री के करीबियों पर लटकी तलवार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट