
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार देर रात एक पुलिसवाले की बेरहमी से हत्या कर आरोपी फरार हो गए हैं। घटना स्वरूपगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि शिवरात्रि के मौके पर मेला चल रहा था। लौटना क्षेत्र में लगे मेले में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसे खत्म करने पुलिसकर्मी पहुंचे थे, ऐसे में दोनों पक्षों ने पुलिसवाले पर मिलकर हमला बोल दिया।
दोनों पक्षों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे दो पक्षों के बीच मेले में झगड़ा हो गया था। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर थाने का पुलिसकर्मी निरंजन पहुंचा, अन्य पुलिसकर्मी भी आ रहे थे, लेकिन उससे पहले कांस्टेबल निरंजन ने झगड़े को शांत करने की कोशिश की और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों पक्षों ने मिलकर कांस्टेबल निरंजन को करीब 27 चाकू मारे और उसके बाद खून से लथपथ हालत में तड़पता हुआ छोड़कर वहां से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची 5 थानों की पुलिस
कुछ देर में कांस्टेबल के साथी वहां पहुंचे और निरंजन को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी अनिल कुमार और पूरे जिले के तमाम बड़े पुलिसकर्मी मौके पर आ गए। पांच थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल 10 पुलिस टीम में तैयार की गई है जो पूरे शहर में छापे मार रही है। आरोपी फरार है। शहर की सीमाएं सील कर दी गई है। इस घटना के बाद से पुलिस महकमें में शोक छा गया है।
यह भी पढ़ें: 5वीं तक पढ़ी यह महिला कमाती हैं 25 लाख रुपए, वुमन डे पर सीखिए कमाई के मंत्र
मेले में हुई घटना से मचा हड़कंप
मेले में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है। सुरक्षा के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी के साथ पुलिस आरोपियों को धर दबोचने के लिए चौकन्नी हो गई है। खुद एसपी से लेकर आरक्षक तक इन आरोपियों को पकड़ने के लिए कमर कस चुके हैं। जिले में हुई इस घटना से आमजन में भी आरोपियों के प्रति गुस्सा है। लोगों का कहना है कि बदमाश पुलिसवालों को ही कुछ नहीं समझ रहे हैं। ऐसे में आमजन कैसे सुरक्षित रह सकेंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।