राजस्थान में बिक रहे खाने वाले पटाखे, फोड़ने की जगह लोग इन्हें स्वाद लेकर खा रहे...

Published : Nov 12, 2023, 02:53 PM IST
crackers

सार

पटाखे दिवाली पर फोड़े जाते हैं, लेकिन राजस्थान में ऐसे पटाखे बिक रहे हैं जिन्हें लोग खाने के लिए खरीद रहे हैं। इनकी डिमांड इतनी ज्यादा हो कि लोग एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। 

जयपुर. बिल्कुल हम बात कर रहे हैं, खाने वाले पटाखे की जो राजस्थान के कई शहरों में बिक रहे हैं। इसमें जोधपुर , जयपुर समेत अन्य बड़े शहर शामिल हैं और उनकी कीमत भी बेहद कम है।‌ जो जेब को आसानी से खुश कर सकती है। दरअसल राजस्थान के कई कैटरर्स अनार , चकरी, बम की शेप में मिठाई बना रहे हैं और इन्हें बेहद पसंद किया जा रहा है। सबसे ज्यादा उपयोग उपहार लेने और देने में किया जा रहा है।

राजस्थानियों ने किया नया प्रयोग

जोधपुर के मिठाई निर्माता निखिल वैष्णव ने बताया कि हम पिछले कुछ समय से इस तरह की मिठाई का प्रयोग कर रहे थे । पिछली बार इसे बनाया गया तो कम मात्रा में बनाया, ऐसा लग रहा था कि शायद लोग पसंद नहीं करेंगे।‌ लेकिन जो थोड़ी सी मिठाई पिछले साल बनाई गई वह कुछ घंटे में ही बिक गई। बाद में पता चला इसके ऑर्डर भी आने लगे, लेकिन दिवाली चली जाने के कारण पिछली बार इसे नहीं बनाया गया।

इन पटाखों में बारूद की जगह है मावा और ड्राई फ्रूट्स

इस बार दिवाली के महीने में शुरुआत से ही ऑर्डर मिलने लगे और सबसे ज्यादा उपयोग उपहार लेने देने और एक्सपोर्ट में किया जाता है।‌ मिठाई करीब ₹1500 से लेकर ₹2000 किलो तक में बनती है। जिसमें मावा और ड्राई फ्रूट्स का उपयोग किया जाता है। जो 7 से 10 दिन तक खराब नहीं होती है।

दिवाली के दो दिन पहले से शुरू हुई बिक्री

खाने की मिठाइयों में सबसे ज्यादा बिक्री अनार और लडी की होती है । इसके अलावा सुतली बम और टंकी बम भी बेहद डिमांड में है ।‌वही लाल पटाखे वाली लड़ी ऑर्डर पर ही बनाई जाती है।‌ जिस तरह से अन्य मिठाइयां बनाई जाती है। उस तरह से इनका निर्माण नहीं किया जाता। उनके लिए अलग प्रक्रिया अपनाई जाती है । फिलहाल जोधपुर , जयपुर , अजमेर जैसे शहरों में यह मिठाई बिक रही है। इन्हें पसंद भी किया जा रहा है। इनकी बिक्री दिवाली के दो दिन पहले से शुरू होकर त्यौहार के 5 दिन लगातार चलती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी