
जयपुर. राजधानी जयपुर में भाजपा की सेफ सीट मानी जाने वाली विद्याधर नगर सीट से चुनाव लड़ रही दिया कुमारी ने नॉमिनेशन फाइल कर दिया हैं। सम्पत्ति का ब्यौरा और अन्य तमाम जानकारियां उन्होंने अपने दस्तावेजों में दे दी हैं। इस बीच अब अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वे चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने और रूठों को मनाने में जुट गई हैं। लेकिन बुधवार को उन्होने सीएम फेस को लेकर भी बयान दे दिया। राजस्थान में उनको वसुंधरा राजे का विकल्प माना जा रहा है और साथ ही सीएम पद का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
क्या राजस्थान में वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी...
दरअसल जब वे नॉमिनेशन फाइल कर बाहर आई तो मीडिया ने उनसे बातचीत की और चुनाव में रणनीति के बारे में सवाल किए। उनसे पूछा गया कि क्या वे सीएम का फेस हैं....? इस पर उनका कहना था कि वे सीएम फेस नहीं हैं। पार्टी ने उनको टिकट दिया है और सारा ध्यान अपनी सीट पर लगा रही हैं। सीट को जीतने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उनसे पूछा गया कि क्या आपके सामने कांग्रेस कोई तगड़ा उम्मीदवार तलाश रही है....? उनका कहना था कि सीट भाजपा का गढ़ रही है और इस पर कांग्रेस को जीतने में काफी पसीना बहाना होगा। एक और सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि वह वसुंधरा राजे का विकल्प नहीं हैं। वे बस अपना काम कर रही है।
बीजेपी ने राजस्थान में किया है इस बार नया प्रयोग
उल्लेखनीय है भाजपा ने इस बार राजस्थान में नया प्रयोग किया है। राजस्थान में सात सांसदों को अब तक टिकट दिए जा चुके हैं। उनमें सबसे सेफ सीट दिया कुमारी की ही मानी जा रही है। पिछले दिनों काफी चर्चा उछली थी कि वे सीएम का फेस हो सकती हैं और वसुंधरा राजे का विकल्प बन सकती हैं। इन सभी बयानों को दिया कुमारी ने फिलहाल नकार दिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।