अलवर में पालतू कुत्ते ने मालिक पर किया हमला, प्राइवेट पार्ट ही काट डाला

अलवर जिले से एक व्यक्ति ने घर में कुत्ता पाल रखा था। जर्मन शेफर्ड नस्ल के इस कुत्ते ने मालिक का प्राइवेट पार्ट काटकर जख्मी कर दिया।

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने एक बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट काट लिया। यह बुजुर्ग कोई और नहीं बल्कि इस कुत्ते का मालिक ही है जिसने उसे अपनी वफादारी और घर की रखवाली के लिए रखा था।

गली के कुत्ते से लड़ाई के दौरान हटाना पड़ा भारी
पूरी घटना राजस्थान के अलवर जिले के रायबका गांव की है। यहां रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग इस्लाम को उन्हीं के कुत्ते ने काट लिया। बुजुर्ग की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक इस्लाम के जर्मन शेफर्ड कुत्ते की सुबह किसी अन्य गली के कुत्ते से लड़ाई हो रही थी, ऐसे में इस्लाम अपने कुत्ते को हटाने के लिए गए तो उसने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया। कुत्ते ने इस्लाम का प्राइवेट पार्ट ही काटकर घायल कर दिया।  

Latest Videos

घर की रखवाली के लिए रखा था कुत्ता
इस्लाम ने बताया कि वह ज्यादातर घर पर अकेले ही रहते हैं। ऐसे में उन्होंने घर की रखवाली करने के लिए 6 महीने पहले यह कुत्ता खरीदा था। उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनका कुत्ता उन पर हमला कर देगा। प्राइवेट पार्ट पर कट लगने से इस्लाम के शरीर से काफी ज्यादा खून भी बाहर निकल गया। हालांकि डॉक्टरों ने फिलहाल जल्द रिकवर होने की बात कही है।

पढ़ें गर्लफ्रैंड के लिए युवक ने चुराया था 'पॉपकॉर्न', प्रेमिका को पसंद था विदेशी नस्ल का ये डॉग

आमतौर पर वफादार होते हैं जर्मन शेफर्ड
इस पूरे मामले में एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूं तो जर्मन शेफर्ड कुत्ता काफी ज्यादा वफादार होता है लेकिन जब लड़ाई के बीच उसके मालिक उसे छुड़ाने के लिए गए तो उसे लगा होगा कि वह भी उसे पर हमला करेंगे। ऐसे में उसने पहले हमला कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव