पुष्कर से जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे तीन छात्रों पर बजरी से भरा डंपर पलट गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में 2 नर्सिंग छात्रों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है।
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर है। देर रात दो नर्सिंग छात्रों की मौत हो गई और एक अन्य की हालत बेहद ही गंभीर है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और जन्मदिन मनाने के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान मोड़ पर एक बजरी से भरा हुआ डंपर उन पर पलट गया। पुष्कर से लौटने के दौरान ये हादसा हुआ।
चमत्कारी बालाजी मंदिर के पास हादसा
पुलिस ने बताया कि घाटी के नजदीक स्थित चमत्कारी बालाजी मंदिर के नजदीक घुमावदार सड़क पर रात करीब दो बजे यह हादसा हुआ। तीन छात्र देवेन्द्र, चिराग और गजेन्द्र देर रात पुष्कर से लौट रहे थे। उन पर बजरी से भरा डंपर पलट गया। वे सैंकड़ों टन बजरी से भरे हुए डंपर के नीचे दब गए। उनके शव सड़क से चिपक गए। जब तक बजरी से भरे डंपर को हटाया गया दो की मौत हो चुकी थी।
पढ़ें भीलवाड़ा में हादसा, चलती ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहा था युवक, ये हुआ हाल
देवेंद्र और चिराग की मौत
पुष्कर पुलिस ने बताया कि देवेन्द्र और चिराग की मौत हो चुकी थी। वहीं गजेंन्द्र की सांसें चल रहीं थीं। उसे अजमेर में भर्ती कराया गया, लेकिन बेहद गंभीर हालत के कारण आज तड़के उसे एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया गया है। तीनों बीएएसी के छात्र थे और साथ में नर्सिंग भी कर रहे थे।
जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे तीनों लड़के
पुष्कर पुलिस ने बताया कि देवेन्द्र के शव को उसके परिजन आज सवेरे पोस्टमार्टम के बाद अपने साथ ले गए। चिराग दूसरे शहर का रहने वाला है। उसके माता-पिता आज अजमेर पहुंच पहंच रहे हैं। वहीं गजेन्द्र के माता पिता जयपुर पहुंचे हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों लड़कों में से किसी का जन्मदिन था या तीनों किसी चौथे दोस्त के जन्मदिन में शामिल होकर लौट रहे थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।