राजस्थान में कुछ ही पल पहले बने दामाद पर भड़क गया ससुर, हो गया जान का प्यासा, शादी के बाद कर दी खौफनाक वारदात

Published : May 30, 2023, 12:34 PM IST
in laws attack on groom

सार

राजस्थान के डूंगरपुर शहर से ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसने सभी के होश उड़ा दिए। कुछ ही पल पहले बने दमाद पर ससुर ने तलवार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। दूल्हे को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। आरोपी ससुर पर मंगलवार के दिन दर्ज हुआ केस।

डूंगरपुर, 30 मई. राजस्थान के डूंगरपुर जिले से खबर है। घर छोड़कर प्रेमी के साथ भागी बेटी पर पिता ने गुस्सा उतार दिया। बेटी की शादी उसके प्रेमी से कराई लेकिन बाद में पिता अपने उपर काबू नहीं रखा सका और दामाद को तलवार से मारने की कोशिश की। उस पर तलवार से हमला कर दिया। बेटी बचाने आई वह भी चोटिल हो गई। दामाद का भाई और एक अन्य व्यक्ति भी इस मामले में घायल हो गया। सभी को सोमवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार के दिन दामाद की शिकायत पर ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सागवाड़ा थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।

प्रेमी से शादी करने डूंगरपुर की लड़की घर छोड़कर भागी

पुलिस ने बताया कि खडगछा गांव में रहने वाले चिराग की बारात सोमवार को बरबोदनिया गांव में रहने वाले कालूराम के यहां आई थी। कालूराम यादव की बेटी भाविका अपने प्रेमी चिराग से शादी कर रही थी। पुलिस न बताया कि करीब कालूराम ने अपनी बेटी की करीब चार महीने पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता बेटी की शादी कराना चाहते थे लेकिन वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। करीब चार महीने पहले वह अपने प्रेमी चिराग के साथ फरार हो गई। पुलिस ने बरामद किया और बयान लिए तो भाविका ने कहा कि वह चिराग के साथ रहना चाहती है और शादी करना चाहती है।

फेरे के बाद आशीर्वाद लेने दामाद झुका तो ससुर ने तलवार से किया हमला

भविका के पिता इसके लिए तैयार नहीं थे। लेकिन पुलिस ने कानून का हवाला देते हुए पिता को शांत करा दिया। बाद में पिता भी दोनो की शादी को तैयार हो गए। सोमवार को बारात आई। फेरे हुए। पिता फेरे में मौजूद थे। फेरे होने के बाद बेटी और दामाद आर्शीवाद लेने आए तो पिता तलवार लिए बैठे थे। आते ही चिराग के सिर में तलवार से वार कर दिया। शरीर पर और चोटे आईं। बेटी और चिराग का भाई अनुराग भी घायल हुए हैं। कल सभी को अस्पताल भर्ती कराया गया। आज पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर कालूराम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- मुकदमा वापस न लेने पर ससुर ने किया जानलेवा हमला, पीड़िता ने कहा- पति की मौत के बाद देवर ने किया था दुष्कर्म

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी