डूंगरपुर (dungarpur news). दिल को झकझोर देने वाली खबर राजस्थान के डूंगरपुर शहर से सामने आई है। बेटे को अपने पास नहीं पाकर जब मां ने उसकी तलाश शुरू की तो बेटा लाश में बदला हुआ मिला। मां अपने मासूम बेटे की लाश को छाती से लगाए घंटो रोती बिलखती रही, बाद में पुलिस को जानकारी दी गई तो लाश को मुर्दाघर में रखवाया। दरअसल 5 साल का लाडला बेटा कुछ पल के लिए मां की आंखों से दूर क्या हुआ मौत उसे अपने साथ ले गई। मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सदर थाना क्षेत्र का है।
तालाब के किनारे घर बना कमा रहे थे रोजी रोटी
पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थित रणसागर तालाब के पेटे से 5 साल के बच्चे की लाश गोताखोरों की मदद से बरामद की है। देर रात तालाब से लाश निकाली जा सकी है। सदर पुलिस ने बताया कि मूल रूप से उदयपुर के मावली क्षेत्र का रहने वाला रूपा कीर, पिछले कुछ सालों से अपने परिवार के साथ रणसागर तालाब के नजदीक मंदिर के पास कच्चा मकान बनाकर रह रहा है। रूपा कीर और उसका परिवार शाम को रणसागर तालाब के नजदीकी सब्जी बेचने का काम करता है। कल शाम को भी रूपा और उसकी पत्नी सब्जी बेच रहे थे । 5 साल का बेटा कानू मां के पास ही था।
काम में व्यस्त होते ही बेटा हुआ ओझल
शनिवार की शाम को ग्राहक ज्यादा होने से मां सब्जी बेचने में व्यस्त हो गई और बेटे की तरफ ध्यान नहीं गया। इसी दौरान मासूम बालक खेलते हुए तालाब के नजदीक चला गया। मां को इसका पता ही नहीं चला। जब ग्राहक गए तो मां ने बेटे को आवाज लगाई, वह नहीं मिला। तो उसकी तलाश शुरू की गई ।
काफी देर के बाद तालाब के ऊपर एक लाश आ गई, वह मासूम कानू की थी । पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। माता और पिता दोनों का हाल बेहाल है। मासूम बेटे का आज अंतिम संस्कार किया गया है।
इसे भी पढ़े- सबसे दर्दनाक खबर: डिलेवरी से एक दिन पहले पत्नी की मौत, कोख में मर गया मासूम...पति चीखता रह गया
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।